मंडी ! जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह से गिरवी रख दिया – कौल सिंह ठाकुर !

0
1773
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने हिमाचल को पूरी तरह से गिरवी रख दिया है। हिमाचल प्रदेश की जमीन बेचने का खुलेआम धंधा किया जा रहा है। धारा 118 में छूट देकर हिमाचल के हितों की अनदेखी की जा रही है। सुंदरनगर विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर प्रदेश के न होकर सिर्फ सिराज विधानसभा क्षेत्र के ही मुख्यमंत्री बन काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी है। अधिकारी मुख्यमंत्री के आदेशों को दरकिनार कर अपनी मनमर्जी करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार 2014 से लेकर अब अपने किसी भी वायदे को पूरा नहीं कर पाई है। देश में मंहगाई चरम पर है। गैस सिलेंडरों के दामों में अत्याधिक वृद्धि कर जनता को मंहगाइ के रुप में एक और तोहफा दिया गया है। प्रधानमंत्री जनता से मन की बात करते तो हैं लेकिन जनता के मन की बात कभी नहीं सुनते हैं। देश का युवा बेरोजगार रोजगार की तलाश में भटक रहा है। मोदी सरकार ने 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन उल्टा 2 करोड़ लोगों का राेजगार छीन लिया गया है। नोटबंदी और जीएसटी से छोटे व्यापारी समाप्त कर दिए गए। देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। पूर्व यूपीए सरकार की तुलना में ग्रोथ रेट बेहद कम हुआ है। इस मौके पर नाचन विस क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे लाल सिंह कौशल, राकेश, सिद्धु राम, लेखराम और चिंत राम शास्त्री भी मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबिलासपुर में कांग्रेस सेवादल की तिरंगा यात्रा का कुलदीप राठौर ने किया शुभारम्भ !
अगला लेखसुंदरनगर में चांबी आदर्श युवक मंडल ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा !