घुमारवीं ! पंचायत प्रधान पर दराट से हमला ,मामला दर्ज।

0
1086
रेखा चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाली ग्राम पंचायत रोहिण के प्रधान पर एक व्यक्ति ने किया दराट से हमला । प्राप्त जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस ने पीड़ित प्रधान रमेश चंद का मैडीकल करवाकर मामले के आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में ग्राम पंचायत प्रधान रमेश चंद ने बताया कि वह अपने सचिव जय लाल के साथ गांव रोहिण निवासी जगन्नाथ के घर कुछ सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने गया था। उस समय घर पर वह व्यक्ति उसकी माता तथा एक अन्य व्यक्ति मौजूद था। जब उस व्यक्ति से आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज मांगे गए तो व्यक्ति ने यह कहते हुए देने से इंकार कर दिया कि आप कोई डीसी या मंत्री तो नहीं लगे हैं। इतने में आरोपी आगबबूला हो गया और दराट से प्रधान के ऊपर हमला कर दिया, जिससे प्रधान के बाएं हाथ की अंगुली पर चोट लग लगी। घुमारवीं पुलिस ने प्रधान की शिकायत पर आपराधिक मामला दर्ज करके पीड़ित का मैडीकल करवा दिया है। डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज करके मामले की तफ्तीश आगे बढ़ा दी है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसोलन जिला के तीन उपमण्डलों के स्थानीय अवकाश घोषित !
अगला लेखचंबा ! जागोरी रूरल चैरिटेबल ट्रस्ट चंबा द्वारा सिधंवा में किसानों के साथ फॉलोअप बैठक का आयोजन।