मंडी के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग अपने मूल स्थान जहल से मंडी के लिए रवाना !

0
2499
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी जनपद के अराध्य बड़ा देव कमरूनाग अपने मूल स्थान जहल से मंडी के लिए रवाना हो गए हैं. 80 किलोमीटर का पैदल सफर करने के बाद देव कमरूनाग अपने दलबल के साथ 20 फरवरी को शाम 3 बजे मंडी पहुंचेंगे. देव कमरूनाग के मंडी पहुंचने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत रूप से आगाज होगा. यह परपंरा सदियों से चली आ रही है.देव कमरूनाग साल में सिर्फ एक बार शिवरात्रि महोत्सव के दौरान ही मंडी आते हैं और 8 दिनों तक मंडी शहर के प्राचीन टारना माता मंदिर में विराजमान रहते हैं. देव करूनाग के साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से दो सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं.अगले सात दिनों तक देव कमरूनाग रास्ते में अपने भक्तों के घरों पर रूककर उन्हें आशीवार्द देंगे. 20 फरवरी को डीसी ऋग्वेद ठाकुर मंडी में देव कमरूनाग का स्वागत करेंगे. देव कमरूनाग के कारदार भीष्म सिंह ने बताया कि देव कमरूनाग मंडी के लिए रवाना हो गए हैं और सात दिनों की पैदल यात्रा के बाद देवता की प्रतिमा छोटी काशी पहुंचेगी. छोटी काशी मंडी के ऐतिहासिक एकादश रूद्र मंदिर में साप्ताहिक अखंड जाप का आगाज हो गया हैं. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने अखंड ज्योति और विधि विधानों के अनुसार पूजा अर्चना कर जाप शुरू किया. आने वाले सात दिनों तक मंदिर में अखंड जाप चलता रहेगा. इस दौरान अखंड जाप में बैठे श्रद्धालु ओम नमः शिवाय का जाप करेगे.एकादश रूद्र मंदिर के पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि वर्ष में भगवान शिव के सावन मास और शिवरात्रि दो विशेष उत्सव होते हैं. उन्होंने बताया कि अखंड जाप के दौरान मंदिर का वातावरण ओम नम शिवाय की धुन से निरंतर गुंजायमान रहता है.यह नाम ही ग्रहगोचर व अशांति दूर करने वाला है.पुजारी स्वामी सतसुंदरम ने बताया कि 21 फरवरी को सुबह आठ बजे रूद्राभिषेक किया जाएगा. इसके बाद 10 बजे हवन यज्ञ शुरू होगा और 12 बजे पूर्णाहुति डाली जाएगी।. इसी दिन दोपहर बाद भगवान शिव का विशेष श्रृंगार किया जाएगा. श्रृंगार के बाद शाम को आरती होगी और भजन कीर्तन का दौर चला रहेगा. साप्ताहिक अखंड जाप के शुभारंभ अवसर पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने पुरानी परंपरा को बरकरार रखने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधि आगे भी बरकरार रखनी चाहिए.

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर में चांबी आदर्श युवक मंडल ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा !
अगला लेखचम्बा ! मनोज मनु की नई एल्वम दिले लेई सुपने ‘की शूटिंग शुरु।