सुन्नी ! पंचायत खटनोल में आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।

0
3690
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

 सुन्नी ! डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सौजन्य से हिमाचल गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा ग्राम पंचायत खटनोल तहसील सुन्नी जिला शिमला में आपदा प्रबंधन पर तीन दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत खटनोल सहित ग्राम पंचायत मझीवड़ व ग्राम पंचायत देवला के 50 वालंटियर्ज ने भाग लिया। शिविर में कंपनी कमांडर महिंद्र कंवर तथा वरिष्ठ प्लाटून कमांडर मदन लाल शर्मा ने वालंटियर्ज को आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए। शिविर के दौरान अग्निशमन विभाग सुन्नी के प्रभारी इंद्र देव शर्मा की अध्यक्षता में प्रशामक परसराम व सेवानंद की टीम द्वारा वालंटियर्ज को आग से बचाव के गुर भी सिखाए गए। बुधवार को शिविर के अंतिम दिन खटनोल पंचायत की प्रधान अनीता शर्मा द्वारा वालंटियर्ज को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। शिविर में प्रधान ग्राम पंचायत खटनोल अनीता शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत मझीवड़ प्रेम शर्मा, खंड विकास अधिकारी बसंतपुर हितेंद्र शर्मा, कामराज ठाकुर पंचायत सचिव यशवंत और युगल किशोर उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनालागढ़ ! महज औपचारिकता बन गया सरवीन चौधरी का जनमंच !
अगला लेखचम्बा ! आग से झुलसी एक महिला ।