कुल्लू ! हिमाचल को सोना दिलवाने बाली वीना व फूला का जोरदार स्वागत।

0
2589
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

 कुल्लू ! गुजरात के बड़ौदा में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कबडडी की हिमाचल टीम में शामिल सैंज घाटी की दो महिला खिलाड़ियों को हिमाचल को गोल्ड दिलवाने पर घाटी को हर्ष की अनुभूति हुई है।मास्टर नेशनल कबड्डी के फाइनल में हिमाचल की टीम ने महाराष्ट्र को हराकर विजेता का खिताब जीता है। हिमाचल टीम की हिसा बनी वीना ठाकुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल शेशर में बतौर टीजीटी सेवारत है तथा फूला ठाकुर भी शेशर गाँव की निवासी है तथा वन विभाग में कार्यरत है। मास्टर नेशनल कबड्डी में विजेता होने के उपरांत अपने घर पहुँची दोनों खिलाड़ियों का लोगों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन समिति शेशर के अध्यक्ष राजकुमार व मीडिया प्रभारी महेंद्र पालसरा ने विजेता खिलाड़ियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। शेशर स्कूल प्रबन्धन व घाटी के लोगों ने दोनों कबडडी महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए इस उपलब्धि को हिमाचल के गौरव बताया है तथा अन्य महिलाओं को  यह दोनों प्रेरणादायक हैं और स्कूल प्रबंध समिति ने कहा है कि विनय ठाकुर टीजीटी को महिला दिवस हिमाचल सरकार सम्मानित किया जाए जो कि ग्रामीण क्षेत्र मैं अपनी सेवा दे रही है

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर ! अध्यापक सोहनलाल डोगरा ने अपने शरीर के समस्त अंगदान व देहदान करने का संकल्प लिया !
अगला लेखबद्दी ! अशोक शर्मा को दिल्ली में मिला सम्मान !