मंडी ! बिजली बोर्ड की भारी लापरवाही से एक सीनियर सिटीजन तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा !

0
2322
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुंदरनगर। नगर परिषद के सुंदर नगर के चांगर वार्ड में बिजली बोर्ड की भारी लापरवाही से एक सीनियर सिटीजन तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। हुआ यूं कि सोमवार की सुबह जैसे ही बिजली के खंभे में जोरदार धमाका हुआ । वैसे ही क्षेत्र की लाइट चली गई और सीनियर सिटीजन नरेंद्र खरबंदा अपने घर के आंगन में बैठे थे। वैसे ही बिजली की तार टूट कर उन से जा टकराई । लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय तार में करंट नहीं था । अन्यथा कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती थी । नरेंद्र खरबंदा का कहना है कि इस क्षेत्र में अधिकतर बिजली बोर्ड की तार की लाइने बिना स्टे वायर के बिछा दी हैं। अगर स्टे वायर होती तो बिजली बोर्ड की यह खंभे से सप्लाई की गई तारे उनसे ना टकराती। उन्होंने कहा है कि इस संदर्भ में उन्होंने कई बार बोर्ड के अधिकारियों को लिखित रूप से शिकायत भी की है और कहा है कि क्षेत्र में जो खंभे से तारे घरों को बिजली बोर्ड की ओर से डाली गई हैं । उनमें स्टे वायर नहीं डाली गई हैं। उन्होंने कहा कि खंभे से घरों के लिए इतनी लंबी लंबी तारे बिना स्टेवायर के डाल दी हैं ।जो कि आए दिन बिजली के गुल होने का कारण बन रही हैं और बिजली की तारे जल रही है। जिसका नुकसान जहां बिजली बोर्ड को हो रहा है ।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

दूसरी ओर भी जनता को अंधेरे में रहकर इसका भुगतान करना पड़ रहा है। इस संदर्भ में बिजली बोर्ड के सीनियर अधिशासी अभियंता विकास शर्मा का कहना है कि जल्द ही खंभे से सप्लाई की जा रही तारों को स्टे वायर सहित लगाया जाएगा ताकि कोई नुकसान ना हो और आम जनता भी सुरक्षित रह सके । मौके पर टीम ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित क्षेत्र की लाइट को तकरीबन 4 घंटे के बाद बहाल किया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखकुल्लू ! रोज़गार को लेकर क्रमिक अनशन में बैठी लारजी पंचायत की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण-सत्यप्रकाश ठाकुर
अगला लेखचम्बा ! जेबीटी डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]