मंडी ! एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रशासन और एनएचएआई की एक बड़ी लापरवाही सामने आई !

0
1605
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! जिला मंडी के सुंदरनगर से गुजरने वाले एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रशासन और एनएचएआई की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस कारण हाईवे से गुजरने वाले हजारों वाहनों के ऊपर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। मामला सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत रोपड़ी का है जहां पिछले काफी समय से पहाड़ से हाईवे पर गिरी हुई चट्टान लगातार खतरे का सबब बनी हुई है। गौर हो कि इस हाईवे पर पहले भी दुर्घटनाओं का दौर लगातार जारी है, लेकिन इस चट्टान के कारण सुंदरनगर प्रशासन और एनएचएआई की इस प्रकार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मौके पर इस चट्टान के कारण अभी तक दर्जनों सड़क हादसे भी हो चुके हैं,लेकिन प्रशासन व एनएचएआई प्रबंधन आजदिन तक समस्या को सुलझा नहीं पाया है। स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन आजदिन तक समस्या का हल नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों आदित्य और प्रवीन ने कहा कि पिछले काफी समय से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर गिरी हुई इस विशालकाय चट्टान की चपेट में आने के कारण दर्जनों सड़क हादसे पेश आ चुके हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि बार-बार चट्टान को मौके से हटाने को लेकर प्रशासन से गुहार भी लगाई गई है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस विशालकाय चट्टान को मौके से हटाए जाने की मांग की है। उधर मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि एनएच पर चट्टान गिरने को लेकर मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा इस चट्टान को हटाने के लिए मशीनरी भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि चट्टान बड़ी होने के कारण मौके पर बड़ी मशीनरी भेजकर जल्द ही समस्या को हल कर दिया जाएगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! फोरलेन प्रभावित किसान संघ कुल्लू मंडी मांगों को लेकर हुआ मुखर।
अगला लेखचंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान मे एक और कामयाबी हाथ लगी।