चम्बा ! जेबीटी डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन।

0
1431
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! जेबीटी के पदों पर शिक्षा स्नातक की नियुक्ति के निर्णय के विरोध में सोमवार को जिला मुख्यालय में जेबीटी डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की। इसके उपरांत उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। कहा कि 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना के अनुसार 50 फीसद अंकों के साथ स्नातक तथा शिक्षा स्नातक (बीएड) को जेबीटी के पदों पर नियुक्त करने के निर्णय तथा कुछ बीएड अभ्यर्थियों की याचिका को अस्थाई रूप से जेबीटी के पदों पर आवेदन करने का विरोध करता है। उन्होंने कहा कि एक जेबीटी प्रशिक्षु द्वारा प्राथमिक स्तर पर सभी विषयों को पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं, एक बीएड प्रशिक्षु द्वारा किन्हीं दो विषयों को पढ़ाया जाता है। जेबीटी तथा बीएड के प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम में काफी अंतर है। जेबीटी प्रशिक्षु की न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और बीएड प्रशिक्षु की योग्यता स्नातक की डिग्री रखी गई है। कहा कि आधी भर्ती पहले ही बैच वाईज करवाई जा चुकी है। शेष पदों पर कमीशन हमीरपुर बोर्ड द्वारा करवाया जा चुका है। इसमें करीब छह हजार जेबीटी टेट पास तथा करीब 30 हजार बीएड डिग्री धारकों ने जेबीटी कमीशन की परीक्षा दी। जबकि, राज्य सरकार के आरएंडपी नियमों में बीएड के लिए जेबीटी में फिलहाल कोई स्थान नहीं है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! बिजली बोर्ड की भारी लापरवाही से एक सीनियर सिटीजन तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा !
अगला लेखसुन्नी ! विद्युत उप मण्डल गुम्मा के अंतर्गत उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति 12 फरवरी को बाधित रहेगी !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]