कुल्लू ! रोज़गार को लेकर क्रमिक अनशन में बैठी लारजी पंचायत की अनदेखी दुर्भाग्यपूर्ण-सत्यप्रकाश ठाकुर

0
1350
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू जिला सड़क परिवहन जन विकास समिति ने किया भूख हड़ताल में बैठे ग्रामीणों का समर्थन; सरकार और प्रशासन से हस्तक्षेप करने न्यूली कुल्लू एशिया की महत्वपूर्ण पार्वती जल विद्युत परियोजना में रोजगार को लेकर अनशन कर रहे प्रभावित लोगों के पक्ष में जिला सड़क परिवहन जन विकास समिति भी उतर आई है । समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश रविवार देर शाम सैंज उपतहसील के विहाली स्थित अनशन स्थल पर पहुंचे और लारजी पंचायत द्वारा पार्वती परियोजना चरण तीन में रोजगार को लेकर अनशन स्थल पर बैठे लोगों से मिले। पूर्व मंत्री ने कहा कि देश के भाग्योदय में परियोजनाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन परियोजना निर्माण के लिए अपनी घर-जमीन दान करने वालों को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने कहा कि एनएचपीसी के मुख्य कार्यालय के साथ पिछले चार दिन से अनशन हो रहा है लेकिन इन लोगों की न तो एनएचपीसी प्रबंधन सुध ले रहा है और न ही प्रदेश सरकार । जो अपने आप में दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व मंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यदि लोगों की जायज मांगों पर गौर नहीं किया गया तो जिला सड़क परिवहन जन विकास समिति भी धरना-प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगी और आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक, केंद्र में मंडी लोकसभा का नेतृत्व कर रहे सांसद रामस्वरूप शर्मा सहित प्रदेश सरकार से मांग की है कि परियोजना प्रभावितों को उनका हक दिलाया जाए। ग़ौर हो कि सैंज उपतहसील की लारजी पंचायत में पिछले चार दिन से पार्वती परियोजना में रोज़गार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन चल रहा है जिसमें लारजी पंचायत के अलावा सैंजघाटी व जिला के विभिन्न सामाजिक संगठन समर्थन कर रहे हैं ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुंदरनगर के सभागार में तीन दिवसीय उपमंडल स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ !
अगला लेखमंडी ! बिजली बोर्ड की भारी लापरवाही से एक सीनियर सिटीजन तार की चपेट में आने से बाल-बाल बचा !