लाहौल ! जनजातीय लाहौल के पट्टन घाटी में हालडा की धूम !

0
1419
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

लाहौल ! जनजातीय लाहौल के पट्टन घाटी में हालडा बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है ! लाहौल घाटी में हालडा एक बहुत बड़ा त्यौहार है ! यह पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है ! इस में लोग छोटे-छोटे मशाल को जलाकर खेतों में ले जाते हैं और स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा करते है ! यह एक पारम्परिक मान्यता वाला त्यौहार है !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गांव के लोग पूर्णिमा वाली रात को ठीक 12 बजे बड़ी मशाल जलाकर बुरी आत्माओं को हल्ला हो करके भगाते हैं और गांव के बड़े बुजुर्ग एक जगहा इकट्ठे हो कर नाचते हुए अपने अपने घर जाते हैं और घर में हालडा से मन्नत मांगते हैं की उन्हें और उनके परिवार को बुरी आत्माओं के प्रकोप से बचा के रखे ! यह एक लाहौल घाटी की स्थानीय मान्यता है जिसको घाटी के लोग आज भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाते चले आ रहे है !

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसंधोल/मंडी ! पठानकोट से धर्मपुर बस सेवा एक बार फिर से बंद !
अगला लेखसुंदरनगर ! आईटीआई बाहोट व संस्कृत महाविद्यालय में जागरूकता शिविर लगाया गया ।