मंडी ! उपमंडल पद्धर में चौहारघाटी व इलाका दुन्धा शिरा की विशेष बैठक का आयोजन हुआ !

0
2079
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! पद्धर उपमंडल पद्धर में शनिवार को  चौहारघाटी व इलाका दुन्धा शिरा की विशेष बैठक प्रधान सर्व देवता समिति जिला मंडी शिवपाल की अध्यक्षता में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग विश्राम गृह पद्धर में हुई। इस बैठक में हैं उपर्युक्त क्षेत्र के सभी कारदार, गुर ,पुजारी उपस्थित रहे  । बैठक में कई तरह के प्रस्ताव पास किए गए जिसमें गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी देव खेल का कार्य शेरी मंच के सामने किया जाएगा। इस कार्य को करने के लिए समस्त कारदारों ने अपनी सहमति दी और यह कार्य देव आज्ञा से गत वर्षों से शुरू किया गया है। इस बैठक में  मंत्री महेंद्र सिंह द्वारा आम सभा में देश में आज के पुरानी परंपरा को दोबारा कायम रखने के लिए जो दिशा निर्देश दिए उनका देव समाज में माननीय मंत्री महोदय का देव समाज ने आभार प्रकट किया है ।इसक साथ ही द्रंग के  विधायक जवाहर ठाकुर का भी देव समाज को ऊपर उठाने के लिए परंपरा को कायम रखने के लिए व सुझाव देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है । इस बैठक में समस्त कारदारों में माननीय उपायुक्त से अनुरोध किया है कि देवताओं के ठहरने के लिए सही सुविधा दी जाए।  उन्होंने कहा कि  पायलट शौचालय और अन्य सभी सुविधाए कारदारों दी जाए।   नए देवी देवताओं के पंजीकरण के बारे में बैठक में समस्त कारदारों  से अनुरोध किया कि जब तक देव सदन तैयार नहीं होता है तब तक नया पंजीकरण करना उचित नहीं होगा ,क्योंकि जो देवता पंजीकृत हैं उनको अभी तक बैठने का उचित स्थान  स्थान नहीं है।  आमसभा में यह भी निर्णय लिया गया कि शिवरात्रि पहले से   यह उम्मीद है कि देव सदन तैयार हो जाएगा और उस समय देवी देवताओं का जो अन्य हैं  पंजीकरण है को पंजीकृत कर लिया जाएगा।  अध्यक्ष ने समस्त कारदारों से अनुरोध किया है कि वे  देव परंपरा से बाहर कोई भी कार्य न करें और देवता की मर्यादा को देखते हुए हर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ठीक व्यवहार करें ताकि देव समाज  कलंकित ना हो !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

  इस बैठक में उप प्रधान सर्व देवता सेवा समिति मोहनलाल ,महासचिव दिनेश शर्मा ,प्रेस सचिव मनोज कुमार ,राजूराम ,छज्जू राम ,विनोद कुमार ,मथुरा प्रसाद ,हेम सिंह ,केसर सिंह ,,देवी सिंह आदि  सहित 50 विभिन्न देवी देवताओं के पुजारी , गुर , सेवक उपस्थित थे। 

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखलाहौल ! नेट का सिग्नल न होने पर घाटी के लोगों की दफ्तरों के हजारों काम ठप !
अगला लेखननखड़ी ! सरकार के दो साल का कार्यकाल पुरा होने पर हिम आधार लोक कला मंच ने चलाया जागरूकता अभियान।
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]
[/vc_column][/vc_row]