कुल्लू ! पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण 3 में शुक्रवार को ग्राम पंचायत लारजी ने खूब हल्ला बोला !

0
4704
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

कुल्लू ! पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण 3 में शुक्रवार को ग्राम पंचायत लारजी ने खूब हल्ला बोला । सैकड़ों की तादाद में ग्राम लारजी की प्रधान कांता देवी के नेतृत्व में रोजगार को लेकर भारी जुलूस निकला। विहाली गांव से एनएचपीसी कार्यालय तक ढोल नगाड़ों की थाप पर ग्रामीणों ने हमारी मांगे पूरी करो आदि नारों के साथ रैली निकाली। तदोपरांत स्थानीय पंचायत की प्रधान के साथ पूरी पंचायत अनशन पर बैठ गई है। हालांकि पार्वती प्रोजेक्ट प्रबंधन वार्ता के लिए कोई भी उनके समक्ष नहीं आया लेकिन पंचायत प्रतिनिधि है कि मानते नहीं। ग्रामीणों ने लारजी पंचायत के साथ एनएचपीसी गो बैक, रोजगार दो वरना कुर्सी छोड़ दो आदि नारों के बीच प्रबंधन को चेताया है। हालांकि धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने एनएचपीसी को स्पष्ट रूप में चेतावनी दी है कि अबकी बार रोजगार लेकर ही दम लेंगे । वहीं पंचायत प्रधान कांता देवी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार ग्राम पंचायत लारजी एनएचपीसी के खिलाफ आर पार के मूड में है उन्होंने कहा कि अगर एनएचपीसी प्रबंधन स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार मुहैया नहीं करवाती है तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे और ग्रामीणों का अनशन क्रमिक रूप से अनिश्चित काल तक चलता रहेगा। पंचायत प्रधान ने बताया की एनएचपीसी में पहुंच वालों के बारे न्यारे है तथा परियोजना प्रबंधन चोर दरवाजे से बाहरी लोगों को रोजगार बांट रहा है उन्होंने कहा जब स्थानीय लोग रोजगार के लिए आवेदन करते हैं तो एनएचपीसी प्रबंधन नो वैकेंसी का हवाला देकर उन्हें मायूस करते हैं । पंचायत प्रधान ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता तब तक वे विहाली स्थित एनएचपीसी कार्यालय के बाहर धरने पर डटे रहेंगे । उधर ग्राम पंचायत लारजी के इस आंदोलन को आसपास की पंचायतों तथा कई संगठनों का भी साथ मिला है।बताया जा रहा है कि आज के इस आंदोलन में सैंकड़ों लोग भूखे प्यासे रोजगार को लेकर विहाली में डटे रहे लेकिन एनएचपीसी का कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

गुस्साए पंचायत प्रतिनिधियों ने अब एनएचपीसी को सकते में डाल दिया है । इस अवसर पर ग्राम पंचायत कनौन की प्रधान किरणा ठाकुर गोपालपुर पंचायत के प्रधान राजकुमार तलाडा पंचायत के उपप्रधान बालकृष्ण शर्मा भाजपा के पूर्व महामंत्री मोतीराम ठाकुर भाजपा शक्ति केंद्र के पूर्व अध्यक्ष तापे राम ठाकुर सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा किसान सभा राज्य उपाध्यक्ष नरायण चौहान वंजार किसान सभा अध्यक्ष शेर सिंह नेगी किसान नेता रवि कुमार युवा नेता घनश्याम शर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखघुमारवीं ! पाँव फिसलने से 21 वर्षीय युवक की मौत !
अगला लेखचम्बा ! पुलिस लाईन बारगाह में जिला स्तरीय मासिक बैठक का हुआ आयोजन।