भराड़ी ! साइबर क्राइम व यातायात नियमों को लेकर बैठक !

0
1764
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! पुलिस उप अधीक्षक संजय शर्मा ने आज थाना भराड़ी परिसर में पुलिस कर्मियों, पंचायत सदस्यों, ग्रामवासियों,व्यापार मंडल व टैक्सी चालकों से नशा निवारण , साइबर क्राइम व यातायात नियमों को लेकर बैठक की। बैठक में उन्होंने पुलिस को नशे अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि पंचायत पदाधिकारी ,स्थानीय निवासी और पुलिस आपसी सहयोग से अपराधों पर लगाम लगा सकते हैं। पुलिस व पंचायत दोनों की अलग-अलग कार्यप्रणाली है लेकिन दोनों का ध्येय एक समान है। उन्होंने कहा कि युवाओं को पथ भ्रष्ट होने से रोकने की प्राथमिक जिम्मेदारी भी पंचायतों पर है। गांवों में होने वाले छोटे-मोटे विवादों को पंचायत अपने स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने बढ़ते साइबर क्राइम से बचने  व यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी आह्वान किया। 
 
डीएसपी संजय शर्मा ने कहा कि यदि कहीं पर भी कोई अपराध घटित हो रहा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें। यदि कोई पुलिस कर्मी किसी प्रकार से ग्रामीणों को बेवजह परेशान करता है तो उसके बारे में सीधा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया जाए। शिकायत पर कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। इस मौके पर व्यापार मंडल व पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि पंचायतें पुलिस व प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगी।संजय शर्मा ने बताया की अभी तक नशे को लेकर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज कर चुकी है और उन पर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ,साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शुरू की एप्प ड्रग फ्री हेल्पलाइन पर भी पुलिस को सूचित किया जा सकता है साथ ही 1098 हेल्प लाइन पर भी सूचित कर सकते है। बैठक में भराड़ी थाना प्रभारी अशोक कुमार , ए एस आई जगदीश , रमेश कुमार, रजनीश, नीरज ,नवीन,,चन्र्दकांत, मनोज ,इरशाद,मुकेश,अरुणा,राजकुमार, रोहित,कपिल ,टैक्सी यूनियन भराड़ी प्रधान सुरेश धीमान, व्यापार मंडल प्रधान चांद खान, पूर्व जिला परिषद इंदु शर्मा,वार्ड सदस्य गतवाड पंचायत अजय शर्मा ,चमन कुमार , सतीश सहगल,प्रकाश कश्यप, दूनी चंद, राज, जागीर मेहता , मदन , पूर्व जिला परिषद आई डी शर्मा , आदि लोग मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखनेरचौक ! महिला ने अस्पताल में तीसरी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी !
अगला लेखमंडी ! आर्मी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित !