बिलासपुर ! मदद के बहाने लोगों से ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया

0
1479
पुलिस द्वारा जारी - चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं बाजार में लगे विभिन्न एटीएम में जाकर मदद के बहाने लोगों से ठगी करने वाले शातिर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान निखिल (28) पुत्र विचित्र सिंह निवासी गांव मकड़, तहसील व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। आरोपी युवक से पूलिस की पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक घुमारवीं बाजार में लगे एटीएम मे जाकर लोगों की सहायता कर रहा था, जिससे लोगों को इस युवक पर शक हो गया और उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत थाना घुमारवीं को दी। सूचना मिलने बाद थाना प्रभारी राकेश रॉय ने पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा और युवक को थाना लाया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने एटीएम के माध्यम से पहले भी कई लोगों के पैसों के गबन की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार घुमारवीं थाना में 18 जनवरी को राहुल पुंडीर पुत्र बालक राम गांव मरेड़, डाकघर गेहड़वीं, तहसील झंडूता ने शिकायत दी थी कि उसके बैंक खाते से 35 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता को बुलाकर युवक की पहचान करवाई, जिसके बाद उक्त युवक ने बहुत से लोगों की मदद के बहाने एटीएम से पैसे निकाले की बात कबूल कर ली है। डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उक्त युवक ने बीएससी नॉन मैडीकल में की है तथा इसके पास 6 एटीएम कार्ड विभिन्न बैंकों के मिले हैं। युवक ने इन एटीएम कार्ड से लगभग एक लाख रुपए का गबन किया है. पुलिस आगामी कारवाही अमल मे लाई जा रही हैं।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! डैहर के जंगलों से लापता भेड़ पालक मंडी के पुलघराट से 13 दिनों बाद बरामद !
अगला लेखबिलासपुर ! ऑनलाइन ठगी मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी !