सुंदरनगर के अतिदुर्गम क्षेत्र निहरी में नशा छोड़ो खेल खेलो क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ !

0
1806
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

उपमंडल सुंदरनगर के अतिदुर्गम क्षेत्र निहरी में नशा छोड़ो खेल खेलो क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नशा समाज में जड़ की तरह फैल चूका है जिसको हम खेल के माध्यम से ही दूर कर सकते हैं। खेल एक ऐसा माध्यम है जो हमारा मानसिक और शारीरिक विकास करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के दुर्गम क्षेत्रों में अगर इस तरह की प्रतियोगिता करवाई जाए तो जहां युवा नशे से दूर रह सकते हैं तो युवा अपने प्रदेश और देश की टीमों में भी हिस्सा ले सकते हैं उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही और विजेता टीम को 31000 की राशि व उपविजेता टीम को 15000 की राशि व ट्रॉफी से नवाजा जायेगा।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता कमेटी को 21000 की राशि प्रदान की ! इस मौके पर शिमला ग्रामीण कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, स्थानीय पंचायत की प्रधान भागवती मुरैना, मनोहर लाल, तुलाराम, चमन लाल, लाला संतराम, प्यारेलाल, मेला कमेटी के प्रधान कामेश्वर, ब्लॉक कांग्रेस करसोग के प्रवक्ता उत्तम चंद चौहान तथा प्रवीण कुमार हिमाचल कांग्रेस डिजिटल प्रवीण कुमार, भागीरथ मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्षव सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचिट्टे व मादक पदार्थों सहित महिला गिरफ्तार ,लड़का भागा तलाश जारी।
अगला लेखमंडी ! हाटेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति हटगढ़ के सौजन्य से कैंसर रोग के इलाज के लिए आर्थिक मदद सौंपी !