मंडी ! अंशकालीन कर्मचारियों के पद के लिए 10 फरवरी तक करें आवेदन – निवेदिता नेगी !

0
3576
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी ! उपमंडलाधिकारी नागरिक सदर मंडी के तहत आने वाली तहसीलों के पटवार वृतों में अंशकालीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 6 पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इनके लिए इच्छुक पात्र लोग 10 फरवरी आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि ये पद तहसील सदर के घ्राण, निचला लोट, तरैम्बली, सदयाणा व समखेतर और तहसील कोटली के डवाहन पटवार वृतों में भरे जाने हैं।
योग्यता व आयु !!
उन्होंने बताया कि आवेदक सम्बन्धित पटवार वृत/मुहाल/ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। आयु 1 जनवरी 2019 को 18 से 45 वर्ष के मध्य व योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट है। चयनित उम्मीदवारों को 3500 रूपए मानदेय दिया जाएगा।
सादे कागज पर प्रार्थना पत्र से आवेदन !!
आवेदक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिख कर या निर्धारित प्रपत्र पर भरकर स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर पासपोर्ट साईज फोटो के साथ 10 फरवरी सायं 4 बजे तक उपमंडल अधिकारी नागरिक सदर जिला मंडी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं। इसके उपरान्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रपत्र सम्बन्धित तहसीलों व पटवारियों के पास भी उपलब्ध हैं।
10 अक्तूबर, 2019 से पहले किए गए आवेदन भी मान्य !!
निवेदिता नेगी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन आवेदकों ने 10 अक्तूबर, 2019 से पहले आवेदन किया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है उनके पुराने आवेदन ही मान्य हैं।
मैरिट के आधार पर होगा चयन !!
 उन्होंने बताया कि आवेदकों का चयन मैरिट के आधार पर होगा। इसके लिए 100 अंक निर्धारित किए गए हैं, जिनमें दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर 85 में से अंक दिए जाएंगे । इसके अतिरिक्त पिछड़ा क्षेत्र या ग्राम पंचायत प्रमाण पत्र यदि कोई हो तो उसका 1 अंक, तहसीलदार द्वारा जारी भूमिहीन प्रमाण पत्र यदि हो तो 2 अंक,  तहसीलदार द्वारा जारी  बेरोजगार प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक, सम्बन्धित अधिकारी द्वारा यदि जारी किया गया दिव्यांग प्रमाण पत्र हो तो 1 अंक, एनएसएस से कम एक वर्ष/एनसीसी/भारत स्कॉउट एंड गाइड व राष्ट्रीय स्तर की खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता मैडल यदि हो तो 1 अंक, बीपीएल परिवार से सम्बन्धित को 2.5 अंक दिए जाएंगे। इसी प्रकार विधवा/तलाकशुदा/निराश्रित/एकल महिला का सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र यदि हो तो 1.5 अंक, एकल पुत्री/अनाथ प्रमाण पत्र जोकि सम्बन्धित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो तो 1 अंक, सरकारी या अर्ध सरकारी संगठन में इस पद से सम्बन्धित 5 वर्ष के अनुभव का प्रमाण पत्र यदि हो तो 2.5 अंक दिए जाएंगे
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखमंडी ! हाटेश्वरी मंदिर प्रबंधन समिति हटगढ़ के सौजन्य से कैंसर रोग के इलाज के लिए आर्थिक मदद सौंपी !
अगला लेखचंबा के शिक्षक युद्धवीर टण्डन को गुरु संथानम यूएसए के द्वारा स्मार्ट गुरु अवार्ड से किया सम्मानित !
[vc_row el_class="td-ss-row"][vc_column width="2/3"]

बिलासपुर ! अथर्व यूथ क्लब के सदस्यों ने 31,000 रुपए की...

बिलासपुर ! आज बिलासपुर जिले की तहसील घुमारवीं गावं मुच्छबान पंचायत करलोटी के निवासी ज्ञानचंद की सुपुत्री की शादी थी ।ज्ञानचंद की चार पुत्रियां...
[/vc_column][/vc_row]