नगर पंचायत सुन्नी के पार्षद एकीकृत संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना !

0
1185
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

नगर पंचायत सुन्नी के पार्षद मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय एकीकृत संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इंदौर रवाना हो गए हैं। अॉल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट नई दिल्ली के सौजन्य से इंदौर में एकीकृत संवेदीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 6 और 7 फरवरी 2020 को आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला शिमला की 6 नगर पंचायत और नगर परिषदों के चुने हुए और नॉमिनेटेड सदस्य भाग लेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा शहरी निकायों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अवगत कराते हुए पार्षदों को स्थानीय निकायों की कार्यप्रणाली और अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपने निकायों को हर क्षेत्र में बेहतर बनाने के गुर सिखाए जाएंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगर पंचायत सुन्नी की अध्यक्षा श्यामा देवी, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, पार्षद नरेश राय, गीता शर्मा, सत्या शर्मा, निशा गुप्ता, छविंद्र पाल, धनंजय गुप्ता, जितेंद्र सिंह सहित कनिष्ठ अभियंता अक्षय शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर सूर्य राय तथा क्लर्क चेतराम भाग लेंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचंबा के शिक्षक युद्धवीर टण्डन को गुरु संथानम यूएसए के द्वारा स्मार्ट गुरु अवार्ड से किया सम्मानित !
अगला लेखचम्बा ! एक युवती से बरामद किया गया 2.93 ग्राम चिट्टा।