मंडी ! 4.84 करोड़ से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना का शिलान्यास !

0
1329
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
 मंडी ! जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल सुविधा से जोड़ा जाएगा इसमें सूखा ग्रस्त व जिन क्षेत्रों में गुणवत्ता की समस्या है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल ने वीरवर को जल जीवन मिशन के तहत 4.84 करोड़ की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना धनियारा-सौझा-बंदली-बोई के चरण-1 का शिलान्यास करने के उपरान्त दोघरी में जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी। राकेश जम्वाल ने कहा कि इस योजना से क्षेत्र की चार पंचायतों के 88 गांवों के 3270 लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत सभी ग्रामीण मकानों में नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा के दूरदराज गरबी द्रैहड़ क्षेत्र की पंचायतों में छूटी हुई बस्तियों के लिए 60 लाख की लागत से ग्राम पंचायत सोझा में पेयजल योजना का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है। इस योजना से 7 गांव के 700 से अधिक लोगों को पेयजल सुविधा मुहैया हो पाएगी। 88 लाख की लागत से उठाऊ पेयजल योजना सौझा-बोई-बंदली का कार्य भी प्रगति पर है। इसके तहत भी दस गांव के लगभग लगभग 800 लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर विधान सभा क्षेत्र के हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। 220 करोड की लागत से सलापड़-तत्तापानी सड़क को डबल लेन बनाने का कार्य शीघ्र आरम्भ हो जाएगा। इस निर्माण कार्य के पूरा होने के उपरान्त तत्तापानी में आने वाले पर्यटकों के अलावा स्थानीय पंचायतों के लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मुहैया होगी। जिससे उनके समय व धन की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना के तहत 12 करोड़ की लागत से करंगाल से किंदर सड़क को चौड़ा करने का  कार्य प्रगति पर है। एक करोड़ की लागत से आड़ा गोई से तत्तापानी तक 10 किलोमीटर लम्बी सड़क को पक्का करने का कार्य  प्रगति पर है। 
 
जम्वाल ने कहा कि कयाण क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के साथ-साथ कोल डैम से तत्तापानी जलमार्ग को भी विकसित किया जा रहा है और इस मार्ग पर अति आधुनिक बोट चलाए जाएंगे व युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को मजबूत करने तथा ग्रामीणों के जन जीवन को खुशहाल बनाने पर विशेष ध्यान दे रही है। प्रदेश सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे निचले स्तर तक योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा है। इसके उपरान्त स्थानीय विधायक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोघरी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की और विभिन्न गतिविधियों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए ऐच्छिक निधि से 10 हजार रूपए, डोघरी स्कूल में अतिरिक्त चार कमरों के निर्माण व स्कूल की चार दीवारी के लिए के लिए 10-10 लाख रूपए और स्कूल में स्टेज निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए देने की घोषणा की। इस मौके पर किसाना मोर्चा अध्यक्ष राज कुमार, सहायक प्रोफेसर अनिल गुलेरिया, हाड़ाबोई पंचायत प्रधान पन्ना देवी, उप प्रधान पदम देव, पूर्व प्रधान अमरदत्त, चतर सिंह, पूर्व प्रधान नारद राम, वार्ड सदस्य सोहन सिंह, तहसीलदार निहरी देवी सिंह कौशल, कार्यकारी प्राचार्य गुलजारी लाल, एसएमसी प्रधान जगदीश कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र ठाकुर, पर्यवेक्षिका नर्वदा शर्मा, एटीपीसी अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखजिला मंडी के उपमंडल करसोग के गाँव जधोग डाकघर बखरोट के एक मकान में देर रात अचानक लगी आग !
अगला लेखचम्बा ! पार्किंग को लेकर आपस मे भिड़े दो टैक्सी चालक।