सुन्नी ! द्वितीय शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप प्रतियोगता का आगाज !

0
1512
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! शिमला ग्रामीण की ग्राम पंचायत रेवग (घाट) के वानखेड़े स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश युवा एवं छात्र कल्याण एसोसिएशन द्वारा द्वितीय शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप प्रतियोगता का आगाज बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रतियोगता के शुभारंभ में हिमाचल प्रदेश युवा एवं छात्र कल्याण एसोसिएशन के चेयरमेन प्रमोद शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहै उनके साथ समाजसेवी दीवान वर्मा, रामानंद ठाकुर एवं दिलीप शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि का स्वागत हि प्र युवा एवं छात्र कल्याण एसोसिएशन के वाइस चेयरमेन ज्योति गुप्ता और एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर व फूल मालाओं से किया गया। प्रतियोगता का शुभारंभ करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में आत्म अनुशासन और स्वावलंबन की भावना पैदा होगी तथा समाज में मुख्य रूप से फैलते जा रहे नशे के प्रचलन से युवा बचे रहेंगे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित युवाओं से शिमला ग्रामीण को नशा मुक्त करवाने की शपथ भी दिलवाई प्रतियोगता के सलोगन ‘खेलेगा युवा खिलेगा हिमाचल’ के तहत ओपनिंग मैच खेलने वाली दोनों टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला अटल वारियर्स सुन्नी तथा जाठिया देवी इलेवन के बीच हुआ जिसमें जाठिया देवी इलेवन ने जीत हासिल की । प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की 100 से अधिक पंचायत स्तरीय टीमें भाग ले रही है इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत रेवग खेमराज वर्मा, भूपेंद्र, सुमित, हि प्र युवा एवं छात्र कल्याण एसोसिएशन के वाइस चेयरमेन ज्योति गुप्ता, महासचिव नरेंद्र शर्मा व नरेश राय, उपाध्यक्ष अमित वर्मा, यशवंत वर्मा, कोषाध्यक्ष बॉबी, प्रवक्ता रेवा शंकर व अन्य सदस्य मौजूद रहै।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसुन्नी ! माया पब्लिक स्कूल सुन्नी में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया !
अगला लेखज्वाली ! ट्रेन का इंजन जवाली के पास बसन्तपुर में रेल ट्रैक से उतर गया।