सुंदरनगर सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हरिपुर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह ।

0
3963
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी । सुंदरनगर सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय हरिपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम जी अध्यक्ष नगर परिषद सुंदर नगर और मुख्य वक्ता श्री नवीन शर्मा जी शैक्षणिक प्रमुख जिला मंडी, इनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति श्री दीपक सेन जी, श्रीमती रक्षा धीमान जी, श्रीमती पुष्पा जी, श्री सोहन लाल जी और श्री रविंदर सिंह जी तथा स्थानीय विद्यालय के प्रबंधक श्री गौरी राम ठाकुर जी एवं मार्गदर्शक लक्ष्मण सिंह वर्मा जी और उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज जी सदस्य श्रीमती आशा डोगरा जी श्रीमती दीपिका जी और श्री रघुराम बर्मा जी तथा स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश बलिया जी उपस्थित रहे! वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित करके किया! इसके पश्चात विद्यालय के भैया -बहनो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए! मुख्य वक्ता श्री नवीन शर्मा जी ने भैया बहनो और सभी अभिभावकों को संदेश दिया! कि विद्या भारती का लक्ष्य ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण करना है जोकि संस्कार युक्त शिक्षा से परिपूर्ण हो! इसके पश्चात मुख्य अतिथि महोदय जी ने विद्यालय के भैया बहनो को पुरस्कृत किया!

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

जिनमें अरुण कक्षा से पूरविका गुप्ता प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान ईशान, तृतीय स्थान पुनीत ठाकुरऔर उदय कक्षा से सानवी, पूर्वी कुनाल कौडल और प्रथम कक्षा से दिव्या ,अक्षत शर्मा , आनचल ठाकुर , आराध्य वर्मा और तृतीय कक्षा से कृतज्ञ शर्मा, डिसूजा ठाकुर, दिव्यांश ठाकुर और चतुर्थ कक्षा से राघव अवस्थी, जितेंद्र ठाकुर ,चंदन ठाकुर और पंचम कक्षा से करिश्मा, गौरागी चंदेल, नव्या चंदेल और षष्टम कक्षा से उज्जवल शर्मा ,आर्यन ठाकुर ,अंजलि और सप्तम कक्षा से किरण ,शगुन ठाकुर ,करीना और अष्टम कक्षा नितिका इशिता, आस्था और नवम कक्षा से शिवाली ,स्नेहा और दसवीं कक्षा से ईशा और विजय इन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया! अंत में मुख्य अतिथि महोदय श्रीमती पूनम जी ने सभी भैया- बहनो को बधाई दी और कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया! और सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी!

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखबद्दी ! 18.38 ग्राम चिट्टे के साथ दो युवक गिफ्तार
अगला लेखसुंदरनगर ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के साथ मात्र छल !