वार्षिक परीक्षाओं के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कार्यक्रमों के आयोजन पर लगाई रोक।

0
1260
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

10वीं और 12वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है। इसके तहत स्कूलों में न तो कोई गैर शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित होगा और न ही स्कूल अपना वार्षिक कार्यक्रम कर पाएंगे। उप सचिव शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सर्कुलर निदेशक उच्चतर शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और समग्र शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक को जारी किया गया है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

शिक्षा विभाग ने पत्र मिलने के बाद सभी जिलों के उपनिदेशक, स्कूल प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि आदेशों का सख्ती से पालन करें। अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षाओं के दौरान किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए यदि उनके पास आवेदन आता है तो उसकी भी अनुमति न दी जाए। स्कूलों में कार्यक्रमों के आयोजन पर यह प्रतिबंध अप्रैल महीने तक जारी रहेगा।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखस्किल डेवलपमेंट को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
अगला लेखमंडी ! हैवानियत का शिकार हुई महिला के लिए न्याय मांगने सैंकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी !