मंडी ! हैवानियत का शिकार हुई महिला के लिए न्याय मांगने सैंकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी !

0
2604
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

मंडी ! पति और सास की हैवानियत का शिकार हुई मंडी जिला के पनारसा गांव निवासी खुशबू के लिए न्याय मांगने सैंकड़ों महिलाएं सड़कों पर उतरी। प्रदेश के विभिन्न संगठनों और इलाके के महिला मंडलों से आई महिलाओं ने मंडी शहर में शांति मार्च निकाला जो एसपी कार्यालय में जाकर संपन्न हुआ। इस मार्च में खुशबू के मायके वालों की तरफ से उसकी भाभी अनिता देवी और अन्य परिजन भी मौजूद रहे। दर्जन भर महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसपी मंडी से मुलाकात करके उन्हें ज्ञापन सौंपा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग उठाई। पीडिता खुशबू की भाभी अनिता देवी ने बताया कि खुशबू की शादी के बाद से ही उसे ससुराल वालों की तरफ से लगातार प्रताडित किया जाता था। उन्होंने बताया कि ससुराल वाले पैसों की मांग भी करते थे और कई बार उन्हें पैसे दिए भी गए थे।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

अनिता ने पुलिस और प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाही पर संतोष जताया। वहीं इलाके से आई महिला सुनीता ठाकुर ने कहा कि जो दरिंदगी खुशबू के साथ की गई है वैसा ही सबक आरोपियों को भी सिखया जाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा अमानवीय व्यवहार करने से डरे।एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मामले पर पुलिस द्वारा गहनता से कार्रवाही की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें अदालत के आदेश पर जमानत पर रिहाई मिली है। उन्होंने बताया कि इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जिला पुलिस से सारी जानकारी मांगी है और महिला आयोग को मामले की सारी जानकारी भेजी जा रही है। बता दें कि बीती 27 जनवरी को खुशबू के साथ हुई अमानवीयता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद से ही लोगों में लगातार आक्रोश देखने को मिल रहा है और लोग दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठा रहे हैं।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखवार्षिक परीक्षाओं के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों में कार्यक्रमों के आयोजन पर लगाई रोक।
अगला लेखसुन्नी ! माया पब्लिक स्कूल सुन्नी में बसंत पंचमी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया !