सुन्नी ! एक दिवसीय शिविर का आयोजन !

0
1743
'खबर हिमाचल से' - चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुन्नी जिला शिमला हि.प्र. में ‘हेल्प सोशल ऑर्गेनाइजेशन संस्था’ द्वारा संस्थान में में पढ़ रही छात्राओं व छात्रों के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं को संस्था के अपने प्रोजेक्ट ‘निवृत्ति’ (विशेष रूप से बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाया गया छोटा एवं अति विश्वसनीय प्रशिक्षण) के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया तथा खुद पर क़ाबू रखने के विभिन तरीक़े सिखाए गए। रोज़मर्रा की दिनचर्या में व्यावहारिक तौर पर होने वाली छोटी-छोटी गलतियों से अवगत करवाते हुए सिखाया गया कि कैसे किसी महिला का शरारती तत्व नजायज फ़ायदा उठा सकते है और कैसे इन विषम परिस्तिथियों में खुद को बचाया जा सकता है तथा आत्मरक्षा के विभिन्न उपाय सिखाए गए। इसके अलावा संस्था के प्रोजेक्ट ‘आभास’ के तहत छात्रों को विभिन्न प्रकार नशीले पदार्थों व तंबाकू के आकर्षण से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा अनेको ऐसे तरीक़े बताए गए जिससे कोई भी युवा अपने दिमाग़ पर क़ाबू रख सकता है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस प्रशिक्षण के बाद छात्रों ने खुद में शत प्रतिशत परिवर्तन आने की बात कही। संस्थान में जिला शिमला व मंडी के दूरदराज क्षेत्र के छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है, शिविर में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने संस्था के साथ जुड़ने तथा इस प्रकार के शिविर को अपने गाँव में पंचायत स्तर पर आयोजित कर युवाओं के जीवन में अच्छे परिवर्तन लाने व नशे से दूर रखने एवं महिलाओं का सम्मान करने की सोच को निर्मित करने की इस मुहिम से जोड़ने की अपील की। संस्था हिमाचल शिमला में रेजिस्टर्ड, ग़ैर सरकारी सामाजिक संस्था है जो पिछले 16 वर्षों से महिला सुरक्षा, नशा निवारण हेतु लगातार बीना किसी सरकारी मदत के हिमाचल के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी कार्यरत है। इस शिविर के मुख्य सूत्रधार संस्था के संस्थापक एवं महासचिव हेमेंद्र सलारिया, संस्था की प्रदेश यूथ आइकॉन प्रशिक्षक प्रीति शर्मा, लीगल एक्सपर्ट सुनील शर्मा, डॉक्टर मधुर गुप्ता, शिविर आयोजक यूथ प्रेसिडेंट विकास शर्मा, कार्यक्रम संचालक भूपेंदर कश्यप, नए सदस्य दीक्षा शर्मा, सृष्टि शर्मा, सिद्धांत अरोड़ा, निखिल शर्मा सहित लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसांसद किशन कपूर ने बजट सत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव !
अगला लेखजवाली ! रोगी कल्याण समिति जवाली की बैठक बुधवार को सिविल अस्पताल जवाली में हुई !