सांसद किशन कपूर ने बजट सत्र के लिए जनता से मांगे सुझाव !

0
1281
फाइल चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! लोकसभा सांसद किशन कपूर ने आगामी बजट सत्र के लिए जिले के लोगों से उनके सुझाव आमंत्रित किए हैं ।किशन कपूर ने बताया कि यह सुझाव ऑनलाइन और ऑफलाइन भी दिए जा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जनता के मत से जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। ऐसे में जिले के लोग मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने सुझाव भेज सकते हैं जिन्हें आगामी बजट सत्र के दौरान सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबा जिला के विकास की दृष्टि से यहां के लोगों के विभिन्न सुझावों को शामिल करना भी अत्यंत आवश्यक है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इसी मकसद से विभिन्न विषयों पर लोगों की राय जाने के लिए सुझाव मांगे गए हैं। किशन कपूर ने ये कहा कि चंबा जिला एक दूरदराज का क्षेत्र है और यहां विकास और जनकल्याण को लेकर एक विशेष कार्ययोजना बनाए जाने की भी जरूरत है। लोगों से मिलने वाले सुझाव इसमें बहुत उपयोगी साबित होंगे।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसलूणी में आयोजित होगा विधिक जागरूकता कार्यक्रम।
अगला लेखसुन्नी ! एक दिवसीय शिविर का आयोजन !