चम्बा ! राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में किया गया रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन।

0
3495
सांकेतिक चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

चम्बा ! आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से निपटने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया। यह टीम जिले में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की पहचान करने पर उन के उपचार के लिए कार्य करेगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि इस वायरस को लेकर चंबा जिले और मेडिकल कॉलेज में एडवाइजरी जारी कर दी गई है और खंड चिकित्सा अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है कि वह भी खंड स्तर पर रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन करे हालांकि जिला भर में अभी तक इस वायरस के लक्षण वाला कोई रोगी नहीं पाया गया है लेकिन वायरस के तेज़ी से फैल रहे प्रभाव को देखते स्वास्थ्य विभाग ने अपने स्टाफ को वायरस संबंधी जानकारी जारी कर दी है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की खांसी और बुखार ज़ुकाम को निगरानी में रखते हुए उस की जाँच करवाये !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

उन्होंने बताया कि इस तरह के वायरस से निपटने के लिए ज़िला चिकित्सालय में आइसोलेसन रूम की व्यवस्था की गयी है इस के साथ अस्पताल में कफ कॉर्नर की व्यवस्था भी की गई है जहां पर उचित जानकारी मुहैया करवाई जा रही है उन्होंने वचाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि छींकते या खांसते समय रुमाल का प्रयोग करे हाथों को अच्छी तरह से साफ रखे हो सके तो हैंड सेंटाजर का इस्तेमाल करे जुकाम या बुखार की समस्या हो या इंफेक्शन के लक्षण नज़र आ रहे हो तो तुरंत अस्पताल में जा कर डाक्टर से संपर्क करें।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखचंबा में शिक्षकों के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन।
अगला लेखचम्बा ! माध्यमिक विद्यालय चंबा में किया गया एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।