करसोग ! सार्वजनिक शौचालय दिखा रहे स्वच्छता को ठेंगा !

0
5424
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

करसोग शहर के बीचो बीच मौजूद बरल मैं बना हुआ सार्वजनिक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन को ठेंगा दिखा रहा है प्रशासन द्वारा लाखों रुपए की लागत से निर्मित इस शौचालय की हालत कुछ ही समय में दयनीय हो गई है, बता दें कि करसोग बाजार का मुख्य बिंदु बरल प्रमुख स्थान है जहां लोग अपने तहसील परिसर में अन्य कार्य करवाने के लिए आते हैं अब मौके पर आलम यह है कि इस शौचालय में स्थानीय व्यापारियों के अलावा राहगीरों को भी शौचालय जाने पर शर्मिंदा होना पड़ रहा है इस सार्वजनिक शौचालय में लगभग कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है इस वजह से यह शौचालय गंदगी से तालाब की तरह भरा पड़ा हुआ है जहां अंदर जाते हुए भी पहले अपने जूते खराब करने पड़ते हैं और इस बदबू से स्थानीय व्यापारी भी परेशान हो रहे हैं !

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

इस संदर्भ में कई बार स्थानीय व्यापारियों व अन्य यहां आए हुए दूर-दराज के लोगों ने भी इस समस्या पर प्रशासन को कई बार अवगत कराया है लेकिन आए दिन इसके हालत दिन-प्रतिदिन बदहाल होती जा रही है इस समस्याओं को लेकर स्थानीय व्यापारियों व जनता ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है ।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखसरकाघाट ! हिमाचल प्रदेश के परशुराम अवार्डी पहलवान भाईयों की जोड़ी ने रजत पदक जीत कर फिर रचा इतिहास।
अगला लेखमंडी ! नामधारी संगत ट्रस्ट ने माता चंद कौर के कातिलों को पकड़े नहीं जाने पर किया रोष व्यक्त !