सुन्नी ! द्वितीय शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन 30 जनवरी से !

0
1503
'खबर हिमाचल से' - चित्र
- विज्ञापन (Article Top Ad) -

सुन्नी ! हिमाचल प्रदेश युवा एवं छात्र कल्याण एसोसिएशन द्वारा द्वितीय शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप स्टेट टूर्नामेंट का आयोजन तहसील सुन्नी की ग्राम पंचायत रेवग (घाट) के वानखेड़े स्टेडियम में किया जा रहा है। इस सिलसिले में लोक निर्माण विभाग सुन्नी के विश्राम गृह में हिमाचल प्रदेश युवा एवं छात्र कल्याण एसोसिएशन के चेयरमेन प्रमोद शर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गयी। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ टूर्नामेंट के आयोजन एवं संचालन बारे चर्चा की गई । एसोसिएशन के चेयरमेन प्रमोद शर्मा ने बताया कि द्वितीय ‘शिमला ग्रामीण क्रिकेट गोल्ड कप’ को राज्य स्तरीय प्रतियोगता कर दिया गया है। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों की पंचायत स्तरीय टीमें भाग ले रही है।

- विज्ञापन (Article inline Ad) -

प्रतियोगता का शुभारंभ 30 जनवरी 2020 को 11:00 बजे वानखेड़े स्टेडियम रेवग (घाट) तहसील सुन्नी जिला शिमला होगा। प्रतियोगिता के विजेता को एक लाख तथा गोल्ड प्लेटिड ट्रॉफी, उप विजेता को 50 हजार तथा ट्रॉफी दी जाएगी इसके अलावा खिलाड़ियों को अन्य प्रोत्साहनात्मक आकर्षक ईनाम दिए जांएगे। प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रतियोगता का सलोगन ‘खेलेगा युवा खिलेगा हिमाचल’ के तहत युवाओं में आत्म अनुशासन, स्वावलंबन की भावना पैदा करना तथा समाज में मुख्य रूप से फैलते जा रहे नशे व भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवाओं को लामबंद करना है। बैठक में एसोसिएशन के चेयरमेन प्रमोद शर्मा, वाइस चेयरमेन ज्योति गुप्ता, प्रधान ग्राम पंचायत रेवग खेमराज, महासचिव नरेंद्र शर्मा व नरेश राय, उपाध्यक्ष अमित वर्मा, यशवंत वर्मा, कोषाध्यक्ष बॉबी, प्रवक्ता रेवा शंकर व अन्य सदस्य मौजूद रहै।

- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

पिछला लेखघनाहाट्टी ! जीव जंतु कल्याण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया !
अगला लेखआरेाग्य भारती द्वारा बरोटीवाला स्कूल में किशोरी स्वस्थ्य संगोष्ठी का आयोजन !