
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 21 अप्रैल [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं में फूड प्वाइजनिंग मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को घुमारवीं व कुठेड़ा बाज़ार में खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की। विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को काई (व्रत में खाने वाले चावल), दूध तथा सूजी के सैंपल लिए। विभाग की लगातार इस कार्रवाई से दुकानदारों में भी हड़कंप है। खाद्य सुरक्षा विभाग इन सैंपलों को अब लैब में भेजेगा। लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। बताते चलें कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में बीती 13 व 14 अप्रैल को नवरात्रों के दौरान घुमारवीं उपमंडल के दो- तीन इलाकों से फूड प्वाइजनिंग के मामले आए थे। जिसके बाद घुमारवीं पुलिस ने एक दुकान से राशन की बोरी जब्त की थी। इसके बाद शुक्रवार तथा शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगातार दो दिन घुमारवीं में दबिश दी। विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को जहां घुमारवीं से अलग अलग दुकानों से साबूदाना तथा कोदे के आटे के सैंपल लिए थे। वहीं, शनिवार को विभाग के अधिकारियों ने घुमारवीं तथा कुठेड़ा में दबिश देकर काई के चार सैंपल, दूध तथा सूजी का एक एक सैंपल लिया है। अब विभाग इन सैंपलों को लैब में भेजेगा। लैब की रिपोर्ट आने के उपरांत ही इस बात का पता चल सकेगा कि लापरवाही कहां हुई है। उधर, बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग गंदे पानी तथा खराब फलों के प्रयोग से भी हो सकती है। घुमारवीं में फूड प्वाइजनिंग मामलों को लेकर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी घुमारवीं व कुठेड़ा में काई, दूध व सूजी के सैंपल लिए।इससे पहले शुक्रवार को घुमारवीं में अलग अलग दुकानों से साबूदाना तथा कोदे के आटे के सैंपल लिए थे। इन सैंपलों को लैब में भेजा जाएगा। लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के. सी. ठाकुर।
बिलासपुर , 21 अप्रैल [ राकेश शर्मा ] ! घुमारवीं में फूड प्वाइजनिंग मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने दूसरे दिन भी अपनी कार्रवाई जारी रखी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने शनिवार को घुमारवीं व कुठेड़ा बाज़ार में खाद्य सामग्री की सैंपलिंग की। विभागीय अधिकारियों ने शनिवार को काई (व्रत में खाने वाले चावल), दूध तथा सूजी के सैंपल लिए।
विभाग की लगातार इस कार्रवाई से दुकानदारों में भी हड़कंप है। खाद्य सुरक्षा विभाग इन सैंपलों को अब लैब में भेजेगा। लैब की रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग आगामी कार्रवाई करेगा। बताते चलें कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में बीती 13 व 14 अप्रैल को नवरात्रों के दौरान घुमारवीं उपमंडल के दो- तीन इलाकों से फूड प्वाइजनिंग के मामले आए थे। जिसके बाद घुमारवीं पुलिस ने एक दुकान से राशन की बोरी जब्त की थी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके बाद शुक्रवार तथा शनिवार को खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने लगातार दो दिन घुमारवीं में दबिश दी। विभागीय अधिकारियों ने शुक्रवार को जहां घुमारवीं से अलग अलग दुकानों से साबूदाना तथा कोदे के आटे के सैंपल लिए थे। वहीं, शनिवार को विभाग के अधिकारियों ने घुमारवीं तथा कुठेड़ा में दबिश देकर काई के चार सैंपल, दूध तथा सूजी का एक एक सैंपल लिया है। अब विभाग इन सैंपलों को लैब में भेजेगा। लैब की रिपोर्ट आने के उपरांत ही इस बात का पता चल सकेगा कि लापरवाही कहां हुई है।
उधर, बुद्धिजीवी वर्ग का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग गंदे पानी तथा खराब फलों के प्रयोग से भी हो सकती है। घुमारवीं में फूड प्वाइजनिंग मामलों को लेकर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी घुमारवीं व कुठेड़ा में काई, दूध व सूजी के सैंपल लिए।इससे पहले शुक्रवार को घुमारवीं में अलग अलग दुकानों से साबूदाना तथा कोदे के आटे के सैंपल लिए थे। इन सैंपलों को लैब में भेजा जाएगा। लैब की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी के. सी. ठाकुर।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -