
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 17 मार्च ! भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु घुमारवीं प्रवास के दौरान वासा ही परोस गये। भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत कार्य व करवाये गये कार्यों का आनन फानन में लोकार्पण व शिलान्यास कर गये। यहां के कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुमराह करके उनसे अधूरी सड़कों का भी लोकार्पण करवा दिया। जिसकी आज लोग खिल्ली उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं के विधायक एवं कबीना मंत्री सवा साल में यहां का विकास करवाने में नाकाम रहे। अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में करवाये गये कार्यों पर अपना फीता लगवाकर हंसी के पात्र बन रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि वो भाजपा के कार्यों का श्रेय लेना छोड़ दें, क्योंकि पब्लिक सब जानती है। गर्ग ने कहा कि 5.70 करोड़ रुपये से घुमारवीं से टिक्कर-सिल्ह वाया मरहोल-सोई-रोपड़ी सड़क का उन्होंने 8 मई 2022 में भूमि पूजन किया था और इस सड़क पर अभी काम चल रहा है। लेकिन, मुख्यमंत्री जी इस सड़क का भी लोकार्पण कर गये। इसी तरह मोहडा-सुनाली-शुक्कर खड्ड सड़क का कार्य भी अभी अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में 5.71 करोड़ रुपये से निर्मित डिप्टी डिस्ट्रिक अटॉर्नी, असिस्टेंट जनरल अटॉर्नी पब्लिक प्रासिक्यूटर के कार्यालय का शिलान्यास साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था। गतोल से नेरी नरोल सड़क पर 1.64 करोड़ रुपये से निर्मित पुल का उन्होंने 13 मार्च 2021 में शिलान्यास किया था। 9.84 करोड़ रुपये से लदरौर-जाहू सड़क वाया हटवाड़ के स्तरोन्नत कार्य की आधारशिला 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद अनुराग ठाकुर ने रखी थी। गर्ग ने कहा कि तरघेल से लदरौर सड़क, गाहर से केट सड़क को भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत स्वीकृत हुई थी तथा ढिंगू से सुकड़ी सड़क को नावार्ड के तहत स्वीकृत किया गया था। जिस पर 189.45 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 33 केवी सब-स्टेशन बम्म तथा 132 केवी सब-स्टेशन घुमारवीं भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ है। जिसकी अप्रूवल 17 अगस्त 2022 में मिल चुकी है।
बिलासपुर , 17 मार्च ! भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु घुमारवीं प्रवास के दौरान वासा ही परोस गये। भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत कार्य व करवाये गये कार्यों का आनन फानन में लोकार्पण व शिलान्यास कर गये।
यहां के कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुमराह करके उनसे अधूरी सड़कों का भी लोकार्पण करवा दिया। जिसकी आज लोग खिल्ली उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं के विधायक एवं कबीना मंत्री सवा साल में यहां का विकास करवाने में नाकाम रहे। अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में करवाये गये कार्यों पर अपना फीता लगवाकर हंसी के पात्र बन रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी कि वो भाजपा के कार्यों का श्रेय लेना छोड़ दें, क्योंकि पब्लिक सब जानती है। गर्ग ने कहा कि 5.70 करोड़ रुपये से घुमारवीं से टिक्कर-सिल्ह वाया मरहोल-सोई-रोपड़ी सड़क का उन्होंने 8 मई 2022 में भूमि पूजन किया था और इस सड़क पर अभी काम चल रहा है। लेकिन, मुख्यमंत्री जी इस सड़क का भी लोकार्पण कर गये।
इसी तरह मोहडा-सुनाली-शुक्कर खड्ड सड़क का कार्य भी अभी अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि घुमारवीं में 5.71 करोड़ रुपये से निर्मित डिप्टी डिस्ट्रिक अटॉर्नी, असिस्टेंट जनरल अटॉर्नी पब्लिक प्रासिक्यूटर के कार्यालय का शिलान्यास साल 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया था।
गतोल से नेरी नरोल सड़क पर 1.64 करोड़ रुपये से निर्मित पुल का उन्होंने 13 मार्च 2021 में शिलान्यास किया था। 9.84 करोड़ रुपये से लदरौर-जाहू सड़क वाया हटवाड़ के स्तरोन्नत कार्य की आधारशिला 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व सांसद अनुराग ठाकुर ने रखी थी।
गर्ग ने कहा कि तरघेल से लदरौर सड़क, गाहर से केट सड़क को भाजपा सरकार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत स्वीकृत हुई थी तथा ढिंगू से सुकड़ी सड़क को नावार्ड के तहत स्वीकृत किया गया था। जिस पर 189.45 लाख रुपये खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 33 केवी सब-स्टेशन बम्म तथा 132 केवी सब-स्टेशन घुमारवीं भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ है। जिसकी अप्रूवल 17 अगस्त 2022 में मिल चुकी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -