
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन 177 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा से 49 मामले दर्ज किए गए हैं। जिला सोलन से 24, हमीरपुर से 20, कुल्लू से पांच, बिलासपुर से एक, चंबा से 10, मंडी से 12, शिमला से 25, सिरमौर से 18 और जिला ऊना से 13 मामले दर्ज किए गए हैं। राजधानी शिमला में 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त निदेशक समेत 6 मामले शहर से हैं। इसमें सचिवालय के दो सीनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक पियन कोरोना संक्रमित पाया गया है। 7 लोग न्यू ओपीडी में करोना संक्रमित हैं छे 6 लोग दीनदयाल हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव है एक 56 वर्षीय व्यक्ति कसुम्पटी का रहने वाला है। और दूसरा छोटा शिमला का रहने वाला है एक 35 वर्षीय विकास नगर का रहने वाला है। एक 28 वर्षीय भट्टाकुफर से कोरोना संक्रमित सामने आया है और एक खलीनी के नाबार्ड बैंक के मैनेजर हैं। शिमला में सुबह आईजीएमसी से तीन मौतें दर्ज की गई थी और एक जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में 51 साल के व्यक्ति थे जो कि टाइप टू से ग्रस्त थे इनकी कोरोना पॉजिटिव के कारण मौत हो गई। इस प्रकार प्रदेश में 85 लोग स्वस्थ हुए हैं जिला बिलासपुर से 7, जिला चंबा से 7, जिला हमीरपुर से 7, जिला कांगड़ा से 18, कुल्लू से 3, मंडी से चार शिमला से एक सिरमौर से 20 और उन्नत से 18 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार 5444 लोग स्वस्थ हुए हैं कुल 7831 में 2316 एक्टिव मामले हैं इस प्रकार कुल 61 मौतें प्रदेश में दर्ज की गई हैं।
हिमाचल प्रदेश में बीते दिन 177 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा जिला कांगड़ा से 49 मामले दर्ज किए गए हैं। जिला सोलन से 24, हमीरपुर से 20, कुल्लू से पांच, बिलासपुर से एक, चंबा से 10, मंडी से 12, शिमला से 25, सिरमौर से 18 और जिला ऊना से 13 मामले दर्ज किए गए हैं।
राजधानी शिमला में 25 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें नेशनल हेल्थ मिशन के संयुक्त निदेशक समेत 6 मामले शहर से हैं। इसमें सचिवालय के दो सीनियर असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक पियन कोरोना संक्रमित पाया गया है। 7 लोग न्यू ओपीडी में करोना संक्रमित हैं छे 6 लोग दीनदयाल हॉस्पिटल से कोरोना पॉजिटिव है एक 56 वर्षीय व्यक्ति कसुम्पटी का रहने वाला है। और दूसरा छोटा शिमला का रहने वाला है एक 35 वर्षीय विकास नगर का रहने वाला है। एक 28 वर्षीय भट्टाकुफर से कोरोना संक्रमित सामने आया है और एक खलीनी के नाबार्ड बैंक के मैनेजर हैं। शिमला में सुबह आईजीएमसी से तीन मौतें दर्ज की गई थी और एक जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में 51 साल के व्यक्ति थे जो कि टाइप टू से ग्रस्त थे इनकी कोरोना पॉजिटिव के कारण मौत हो गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस प्रकार प्रदेश में 85 लोग स्वस्थ हुए हैं जिला बिलासपुर से 7, जिला चंबा से 7, जिला हमीरपुर से 7, जिला कांगड़ा से 18, कुल्लू से 3, मंडी से चार शिमला से एक सिरमौर से 20 और उन्नत से 18 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस प्रकार 5444 लोग स्वस्थ हुए हैं कुल 7831 में 2316 एक्टिव मामले हैं इस प्रकार कुल 61 मौतें प्रदेश में दर्ज की गई हैं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -