
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] , 06 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] !क्योरटेक ग्रुप के संस्थापक स्व.अमित सिंगला की याद में उनके जन्म दिवस 8 अप्रैल (सोमवार) को क्योरटेक प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है. सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर 500 वृक्ष रोपित किये जायेंगे. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से विभिन युवा, महिला व समाज सेवी संस्थाओं और एनजीओज़ के पदाधिकारी सहित कई गण्य मान्य व्यक्ति इस अवसर पर रक्तदान करने हेतु पहुँच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि स्व. अमित सिंगला छोटी उम्र में ही केमिकल इंजीनियर की शिक्षा आरईसी - एनआईटी जालंधर से पूरी करने करके उन्होंने अपनी पहली नौकरी हिंदुकुश फार्मास्यूटिकल से शुरुआत की. वहां उन्होंने इस यूनिट को आगे ले जाने में दिन रात एक किया और अपना लक्ष्य था कि अपना एक फार्मा यूनिट स्थापित करें. इसी दौरान वर्ष 2003-4 में पैकेज आया तो देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में पंजाब की धरती की सौंधी मिट्टी की खुशबू छोड कर दो युवा भाई फार्मा कंपनी लगाने आए, जहां पूरा शहर अनजान था वहीं खुद व अपने दवा के व्यापार को स्थापित करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी दोनों ने हिमाचल प्रदेश का पहला फार्मा यूनिट उन्होंने क्योरटेक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बद्दी में स्थापित किया और बी बी एन में औद्योगिकीकरण की नींव रखी उन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि व कड़ी मेहनत के बलबूते पर दो वर्षों के भीतर 2006 क्योरटेक ग्रुप का दूसरा यूनिट क्योरटेक स्किन केयर शुरू कर दिया जोकि उनकी औद्योगिक कुशलता को प्रदर्शित करती है. इसके साथ वह सामाजिक गतिविधियों में दीन दुखियों की सेवा करने साथ साथ आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे. उन्होंने स्व.अमित सिंगला ने एक उद्यमी होकर सिर्फ लाभ कमाने नहीं बल्कि सेवा को माना परम धर्म। स्व.अमित सिंगला ने एक उद्यमी होकर सिर्फ लाभ कमाने नहीं बल्कि सामाजिक सेवा को परम धर्म माना। उन्होंने कए उभर रहे फार्मा उद्योगों को शुरू करवाने में भी मदद प्रदान की. पर होनी को कुछ और ही मंज़ूर था और 21 नवंबर 2006 को एक दुखद दुर्घटना में श्री अमित सिंगला जी इस नश्वर सँसार को त्याग गए. आज भी बी बी एन के उद्योगपति उनको जब याद करते हैं तो उनकी आँखों में अश्रु आ जाते हैं. हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की फार्मा हब में आज भी सभी उनको याद करते हैं , वह आज भी अपने प्रयासों के बलबूते पर लोगों के दिलों में बसते हैं. क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने स्व. अमित सिंगला को याद करते हुए कहा कि क्योरटेक ग्रुप जो कि उनका लगाया हुआ पौधा है को एक नयी बुलंदियों पर ले जाने के लिए वह पूर्णतः समर्पित हैं और दिन रात एक कर रहे हैं. क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला का मानना है कि रूह आत्मा अजर अमर हैं. इसकी जीती जाती तस्वीर स्व. अमित सिंगला जी हैं और वह आज भी हमारे अंग संग हैं। उनका मानना है कि आज जो भी क्योरटेक ग्रुप विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता है यह सब उनकी की कृपा व आशीर्वाद है. सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अपने स्व. भाई के नाम पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और हर समाज सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है। उन्होंने बी बी एन के औद्योगिक घरानो को अपील की कि वह अपने प्रियजनों जिनको वो खो चुके हैं को याद करते हुए मानवता और पर्यावरण के संरक्षण हेतु काम करते हुए एक सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें। यह बात उल्लेखनीय है कि सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला को सामाजिक सेवाओं में अग्रिम पंक्ति में रहने पर 1700 से अधिक बार अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है. नगर परिषद बद्दी ने काठा गौशाला की सेवा संभाल का जिम्मा भी सोसाइटी को सौंपा है जहां 75 के लगभग बीमार गौ माता और गौवंश हैं। इस अवसर पर रक्तदानियों के लिए अटूट लंगर का आयोजन भी किया जा रहा है.
सोलन , [ बद्दी ] , 06 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] !क्योरटेक ग्रुप के संस्थापक स्व.अमित सिंगला की याद में उनके जन्म दिवस 8 अप्रैल (सोमवार) को क्योरटेक प्रांगण में एक विशाल रक्तदान शिविर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
सोसाइटी के फाउंडर चेयरमैन सुमित सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर 500 वृक्ष रोपित किये जायेंगे. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ से विभिन युवा, महिला व समाज सेवी संस्थाओं और एनजीओज़ के पदाधिकारी सहित कई गण्य मान्य व्यक्ति इस अवसर पर रक्तदान करने हेतु पहुँच रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उल्लेखनीय है कि स्व. अमित सिंगला छोटी उम्र में ही केमिकल इंजीनियर की शिक्षा आरईसी - एनआईटी जालंधर से पूरी करने करके उन्होंने अपनी पहली नौकरी हिंदुकुश फार्मास्यूटिकल से शुरुआत की. वहां उन्होंने इस यूनिट को आगे ले जाने में दिन रात एक किया और अपना लक्ष्य था कि अपना एक फार्मा यूनिट स्थापित करें.
इसी दौरान वर्ष 2003-4 में पैकेज आया तो देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के बद्दी शहर में पंजाब की धरती की सौंधी मिट्टी की खुशबू छोड कर दो युवा भाई फार्मा कंपनी लगाने आए, जहां पूरा शहर अनजान था वहीं खुद व अपने दवा के व्यापार को स्थापित करना एक बहुत बड़ी चुनौती थी दोनों ने हिमाचल प्रदेश का पहला फार्मा यूनिट उन्होंने क्योरटेक फार्मास्यूटिकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बद्दी में स्थापित किया और बी बी एन में औद्योगिकीकरण की नींव रखी उन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि व कड़ी मेहनत के बलबूते पर दो वर्षों के भीतर 2006 क्योरटेक ग्रुप का दूसरा यूनिट क्योरटेक स्किन केयर शुरू कर दिया जोकि उनकी औद्योगिक कुशलता को प्रदर्शित करती है.
इसके साथ वह सामाजिक गतिविधियों में दीन दुखियों की सेवा करने साथ साथ आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे. उन्होंने स्व.अमित सिंगला ने एक उद्यमी होकर सिर्फ लाभ कमाने नहीं बल्कि सेवा को माना परम धर्म। स्व.अमित सिंगला ने एक उद्यमी होकर सिर्फ लाभ कमाने नहीं बल्कि सामाजिक सेवा को परम धर्म माना।
उन्होंने कए उभर रहे फार्मा उद्योगों को शुरू करवाने में भी मदद प्रदान की. पर होनी को कुछ और ही मंज़ूर था और 21 नवंबर 2006 को एक दुखद दुर्घटना में श्री अमित सिंगला जी इस नश्वर सँसार को त्याग गए. आज भी बी बी एन के उद्योगपति उनको जब याद करते हैं तो उनकी आँखों में अश्रु आ जाते हैं.
हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की फार्मा हब में आज भी सभी उनको याद करते हैं , वह आज भी अपने प्रयासों के बलबूते पर लोगों के दिलों में बसते हैं. क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने स्व. अमित सिंगला को याद करते हुए कहा कि क्योरटेक ग्रुप जो कि उनका लगाया हुआ पौधा है को एक नयी बुलंदियों पर ले जाने के लिए वह पूर्णतः समर्पित हैं और दिन रात एक कर रहे हैं.
क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला का मानना है कि रूह आत्मा अजर अमर हैं. इसकी जीती जाती तस्वीर स्व. अमित सिंगला जी हैं और वह आज भी हमारे अंग संग हैं। उनका मानना है कि आज जो भी क्योरटेक ग्रुप विश्व स्तर पर अपनी पहचान रखता है यह सब उनकी की कृपा व आशीर्वाद है.
सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने अपने स्व. भाई के नाम पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया और हर समाज सेवा के प्रत्येक क्षेत्र में काम करना शुरू किया। हर साल सुमित सिंगला अपने भाई के जन्मदिन पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं। इसके अतिरिक्त पीजीआई व रोटरी ब्लड बैंक से रक्त की मांग आती है तो अलग से रक्तदान कैंप उनकी कंपनी क्योरटेक फार्मा व आईबीएन हर्बल लोगों को सहयोग से आयोजित करती है।
उन्होंने बी बी एन के औद्योगिक घरानो को अपील की कि वह अपने प्रियजनों जिनको वो खो चुके हैं को याद करते हुए मानवता और पर्यावरण के संरक्षण हेतु काम करते हुए एक सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें। यह बात उल्लेखनीय है कि सोसाइटी के चेयरमैन सुमित सिंगला को सामाजिक सेवाओं में अग्रिम पंक्ति में रहने पर 1700 से अधिक बार अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है.
नगर परिषद बद्दी ने काठा गौशाला की सेवा संभाल का जिम्मा भी सोसाइटी को सौंपा है जहां 75 के लगभग बीमार गौ माता और गौवंश हैं। इस अवसर पर रक्तदानियों के लिए अटूट लंगर का आयोजन भी किया जा रहा है.
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -