- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , ( बद्दी ) 17 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश में मजदूरों का शोषण करने वालों केा बक्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो उद्योगपति, ठेकेदार व कोई भी संस्था क्यों न हो । यह बात बद्दी में हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राणा ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही । राजीव राणा ने प्रेस संबोधन में कहा कि हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में शोषण का शिकार होने वाले कामगारों के साथ हमेशा खड़ा है। इसके अलावा कामगारों के हितों के लिए हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस द्वारा चलाई गई योजनाओं केा जहां हर कामगार तक पहूंचाया जाएगा वहीं हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस द्वारा मजदूरों के हितों के लिए लाई जा रही नई योजनाओं केा भी कामगारों को परिचित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी निगमों , सरकारी कार्यालयों व अन्य क्षेत्रों निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जिससे सरकारी क्षेत्र में नौकरियां खत्म हो रही है व कामगारों के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं। उन्होंने पूर्व में रही जय राम सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार की धक्कशाही जयराम सरकार के दौरान कामगार वर्ग के साथ हुई है वो अब नहीं होगी। जयराम सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर नाचती रही व अकेले बी.बी.एन. में दर्जनों उद्योगों ने कोविड़ व मंदी का बहाना बनाकर हजारों कामगारों का रोजगार छीन लिया । राणा ने कहा कि हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश सरकार व संगठन के तालमेल से मजदूर हित, श्रम कानूनों समेत सभी बेहतर योजनाओं केा लागु पर मजदूर व कामगार वर्ग को लाभांन्तित करवाएंगे। वहीं हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपाल लुबाना जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश उपााध्यक्ष की जिम्मेवारी सौेंपने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है व देश विदेश में जाने वाली 70 प्रतिशत दवाएं यहीं तैयार होती है। यही नहीं प्रदेश के राजकोष में 20 प्रतिशत के करीब धन बी.बी.एन. क्षेत्र से जाता है। जिसके लिए हमारे कामगार वर्ग की मेहनत की जिम्मेवार है। परन्तु जय राम सरकार ने पिछले पांच वर्षों में इस वर्ग के लिए कुछ नहीं किया । उल्टे दर्जनों उद्योगों केा बंद करवाकर हजारों कामगारों को बेरोजगार कर दिया। उन्होंने कहा कि हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस कामगार वर्ग को अपने साथ लेकर चलेगी व ऐसे लोगों को संगठन में जिम्मेवारी नहीं दी जाएगी जो कामगारों के सिर से अपने हित पूरे करने के लिए संगठन से जुड रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर करना शुरू कर दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश में मोदी व शाह के इशारे पर सीमेंट उद्योगों केा बंद करवाना है। उन्होंने अपनी न्युक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक् खु, राट्रीय अध्यक्ष उदित राज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,दून के विधायक राम कुमार चौधरी समेत प्रदेश के समस्त मजदूर वर्ग का आभार जताया है। इस मौके पर संजीव लबाना, जोनी गुज्जर, जय ङ्क्षसह , राहूल, निशांत ङ्क्षसह, रवि, जतिन, हनी व नीरज समेत अनेक लोग उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , ( बद्दी ) 17 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश में मजदूरों का शोषण करने वालों केा बक्शा नहीं जाएगा फिर चाहे वो उद्योगपति, ठेकेदार व कोई भी संस्था क्यों न हो । यह बात बद्दी में हिमाचल प्रदेश असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव राणा ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही ।
राजीव राणा ने प्रेस संबोधन में कहा कि हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में शोषण का शिकार होने वाले कामगारों के साथ हमेशा खड़ा है। इसके अलावा कामगारों के हितों के लिए हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस द्वारा चलाई गई योजनाओं केा जहां हर कामगार तक पहूंचाया जाएगा वहीं हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस द्वारा मजदूरों के हितों के लिए लाई जा रही नई योजनाओं केा भी कामगारों को परिचित करवाया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी निगमों , सरकारी कार्यालयों व अन्य क्षेत्रों निजीकरण को बढ़ावा दे रही है जिससे सरकारी क्षेत्र में नौकरियां खत्म हो रही है व कामगारों के लिए रोजगार के अवसर खत्म हो रहे हैं। उन्होंने पूर्व में रही जय राम सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिस प्रकार की धक्कशाही जयराम सरकार के दौरान कामगार वर्ग के साथ हुई है वो अब नहीं होगी। जयराम सरकार बड़े उद्योगपतियों के इशारे पर नाचती रही व अकेले बी.बी.एन. में दर्जनों उद्योगों ने कोविड़ व मंदी का बहाना बनाकर हजारों कामगारों का रोजगार छीन लिया ।
राणा ने कहा कि हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश सरकार व संगठन के तालमेल से मजदूर हित, श्रम कानूनों समेत सभी बेहतर योजनाओं केा लागु पर मजदूर व कामगार वर्ग को लाभांन्तित करवाएंगे। वहीं हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरपाल लुबाना जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रदेश उपााध्यक्ष की जिम्मेवारी सौेंपने के लिए प्रदेश अध्यक्ष का आभार जताते हुए कहा कि कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ जो उत्तर भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है व देश विदेश में जाने वाली 70 प्रतिशत दवाएं यहीं तैयार होती है। यही नहीं प्रदेश के राजकोष में 20 प्रतिशत के करीब धन बी.बी.एन. क्षेत्र से जाता है।
जिसके लिए हमारे कामगार वर्ग की मेहनत की जिम्मेवार है। परन्तु जय राम सरकार ने पिछले पांच वर्षों में इस वर्ग के लिए कुछ नहीं किया । उल्टे दर्जनों उद्योगों केा बंद करवाकर हजारों कामगारों को बेरोजगार कर दिया। उन्होंने कहा कि हि.प्र. असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस कामगार वर्ग को अपने साथ लेकर चलेगी व ऐसे लोगों को संगठन में जिम्मेवारी नहीं दी जाएगी जो कामगारों के सिर से अपने हित पूरे करने के लिए संगठन से जुड रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर करना शुरू कर दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण प्रदेश में मोदी व शाह के इशारे पर सीमेंट उद्योगों केा बंद करवाना है। उन्होंने अपनी न्युक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक् खु, राट्रीय अध्यक्ष उदित राज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,दून के विधायक राम कुमार चौधरी समेत प्रदेश के समस्त मजदूर वर्ग का आभार जताया है। इस मौके पर संजीव लबाना, जोनी गुज्जर, जय ङ्क्षसह , राहूल, निशांत ङ्क्षसह, रवि, जतिन, हनी व नीरज समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -