
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बरोटीवाला ] , 6 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा महलोग इकाई की मासिक बैठक प्रधान जिया लाल ठाकुर की अध्यक्षता में पट्टा में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों ने भाग लिया। महासचिव देव करण कौशल ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा के नेतृत्व में सरकार के समक्ष पेंशनरों को देय भतों से सम्बंधित कुछ मुद्दे रखें गये थे,उनमें से कुछ का समाधान करने तथा सरकार द्वारा छठे संशोधित वेतनमान के अनुसार बकाया एरियर का क्रमशः 15, 18, 20, और 35 प्रतिशत को मार्च 2024 में अदा करने और 4% महंगाई भत्ते की किश्त अप्रैल की पेंशन के साथ देने बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित करके सरकार से मांग की गई थी ,कि उपरोक्त 15, 18, 20, और 35 प्रतिशत की तर्ज पर बाक़ी बचे एरियर के भुगतान हेतु हर तीन महीने की अवधि में अदा करने की व्यवस्था की जाएं। इसके अतिरिक्त सरकार से शेष 12% महंगाई भत्ते, 2016 के पश्चात सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों का लीव इन कैशमैंट, ग्रेच्युटी, लम्बित मैडिकल बिलों के भुगतान की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि पट्टा महलोग इकाई दिनांक 28 अप्रैल 2024 को अपना दसवां स्थापना दिवस अम्बिका माता मंदिर परिसर भावगुड़ी में आयोजित करेगी,जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान हरि सिंह वर्मा, महासचिव देव करण कौशल, जिला प्रतिनिधि बलदेव सिंह, मुख्य सलाहकार भगवान दास वर्मा, प्रैस सचिव पुर्ण चन्द वर्मा, कोषाध्यक्ष एआर भाटिया, नन्द लाल कौंडल, जगत सिंह मेहता, गुलाब सिंह ठाकुर, लच्छी राम ठाकुर, राम लाल, संदीप शर्मा, लच्छमी राम, सावित्री देवी, संवारु देवी, धर्म चन्द, बृज लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सोलन , [ बरोटीवाला ] , 6 अप्रैल [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन पट्टा महलोग इकाई की मासिक बैठक प्रधान जिया लाल ठाकुर की अध्यक्षता में पट्टा में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
महासचिव देव करण कौशल ने बताया कि पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम शर्मा के नेतृत्व में सरकार के समक्ष पेंशनरों को देय भतों से सम्बंधित कुछ मुद्दे रखें गये थे,उनमें से कुछ का समाधान करने तथा सरकार द्वारा छठे संशोधित वेतनमान के अनुसार बकाया एरियर का क्रमशः 15, 18, 20, और 35 प्रतिशत को मार्च 2024 में अदा करने और 4% महंगाई भत्ते की किश्त अप्रैल की पेंशन के साथ देने बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित करके सरकार से मांग की गई थी ,कि उपरोक्त 15, 18, 20, और 35 प्रतिशत की तर्ज पर बाक़ी बचे एरियर के भुगतान हेतु हर तीन महीने की अवधि में अदा करने की व्यवस्था की जाएं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अतिरिक्त सरकार से शेष 12% महंगाई भत्ते, 2016 के पश्चात सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों का लीव इन कैशमैंट, ग्रेच्युटी, लम्बित मैडिकल बिलों के भुगतान की व्यवस्था करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। सर्वसम्मति से यह भी तय किया गया कि पट्टा महलोग इकाई दिनांक 28 अप्रैल 2024 को अपना दसवां स्थापना दिवस अम्बिका माता मंदिर परिसर भावगुड़ी में आयोजित करेगी,जिस पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति व्यक्त की।
इस अवसर पर इकाई के वरिष्ठ उपप्रधान हरि सिंह वर्मा, महासचिव देव करण कौशल, जिला प्रतिनिधि बलदेव सिंह, मुख्य सलाहकार भगवान दास वर्मा, प्रैस सचिव पुर्ण चन्द वर्मा, कोषाध्यक्ष एआर भाटिया, नन्द लाल कौंडल, जगत सिंह मेहता, गुलाब सिंह ठाकुर, लच्छी राम ठाकुर, राम लाल, संदीप शर्मा, लच्छमी राम, सावित्री देवी, संवारु देवी, धर्म चन्द, बृज लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -