- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वर्धमान-उनिकेम का हृदयस्थली कहे जाने वाली नगर परिषद के वार्ड न 7 वर्धमान बाजार की मुख्य सड़क इन दिनों चलने के लायक नहीं रही। इस मुख्य सड़क पर बाइक या पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वर्धमान बाजार की मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है। यहां सड़क पर बहते नाली का गंदा पानी प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बाजार में सड़क के दोनों ओर नाली है लेकिन नाली की स्थिति ऐसी है कि कभी-कभी खोजना पड़ता है कि नाली किधर से गुजर रही है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण नाली गंदगी से भरी रहती है। जिसके कारण आसपास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग पर भरे इस गंदे पानी की समस्या को लेकर दुकानदार कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय दुकानदार राम आसरा, जगतार सिंह, तरसेम सिंघल, अनुपमा, रतन सिंगल, पंकज कौशल ने बताया कि सड़क पर भरे गंदे पानी की दुर्गंध से मार्केट में पूरे दिन परेशान रहते हैं। यहां मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण यहाँ बीमारी फैलने की आशंका बनती जा रही है। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों की पिछले काफी समय से सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण उक्त नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं और नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा होने लगा है। हालाकि नगर परिषद को सूचना देने के बाद उपर-उपर से साफ़ कर थोड़ी देर के लिए ठीक कर देते है और कुछ घंटो के बाद वहीं स्थित बन जाती है। हैरानी की बात तो है कि इस वार्ड से जीती पार्षद पूर्व अध्यक्ष रह चुकी है। लकिन इसके बाबजूद यह वार्ड अपने सबसे पुरे वक़्त से गुजर रहा है। इस वार्ड में जगह -जगह गंदगी के ढेर लगे है कही कोई कूड़ा फैकने के लिए कोई व्यस्था नही है जिसके कारण लोगो को जहा खुली जगह मिलती है वहा कूड़ा फेंक देते है। इस बारे में में हमने पार्षद से बात करनी चाही तो उन्होंने फ़ोन कॉल उठाने कि जहमत तक नही उठाई। उधर, नगर परिषद की ईओ आरएस वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और गंदे पानी की नाली को सुचारू किया गया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वर्धमान-उनिकेम का हृदयस्थली कहे जाने वाली नगर परिषद के वार्ड न 7 वर्धमान बाजार की मुख्य सड़क इन दिनों चलने के लायक नहीं रही। इस मुख्य सड़क पर बाइक या पैदल चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वर्धमान बाजार की मुख्य सड़क पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है। यहां सड़क पर बहते नाली का गंदा पानी प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोल रहा है। बाजार में सड़क के दोनों ओर नाली है लेकिन नाली की स्थिति ऐसी है कि कभी-कभी खोजना पड़ता है कि नाली किधर से गुजर रही है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण नाली गंदगी से भरी रहती है। जिसके कारण आसपास के दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क मार्ग पर भरे इस गंदे पानी की समस्या को लेकर दुकानदार कई बार विभागीय अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय दुकानदार राम आसरा, जगतार सिंह, तरसेम सिंघल, अनुपमा, रतन सिंगल, पंकज कौशल ने बताया कि सड़क पर भरे गंदे पानी की दुर्गंध से मार्केट में पूरे दिन परेशान रहते हैं। यहां मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण यहाँ बीमारी फैलने की आशंका बनती जा रही है। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों की पिछले काफी समय से सफाई नहीं की गई है, जिसके कारण उक्त नालियां गंदगी से अटी पड़ी हैं और नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर जमा होने लगा है। हालाकि नगर परिषद को सूचना देने के बाद उपर-उपर से साफ़ कर थोड़ी देर के लिए ठीक कर देते है और कुछ घंटो के बाद वहीं स्थित बन जाती है। हैरानी की बात तो है कि इस वार्ड से जीती पार्षद पूर्व अध्यक्ष रह चुकी है। लकिन इसके बाबजूद यह वार्ड अपने सबसे पुरे वक़्त से गुजर रहा है। इस वार्ड में जगह -जगह गंदगी के ढेर लगे है कही कोई कूड़ा फैकने के लिए कोई व्यस्था नही है जिसके कारण लोगो को जहा खुली जगह मिलती है वहा कूड़ा फेंक देते है। इस बारे में में हमने पार्षद से बात करनी चाही तो उन्होंने फ़ोन कॉल उठाने कि जहमत तक नही उठाई। उधर, नगर परिषद की ईओ आरएस वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही सफाई कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया और गंदे पानी की नाली को सुचारू किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -