
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 22अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी साई रोड पर ग्राम पंचायत गुल्लरवाला के पीपल चौक पर स्थित नगर खेड़ा दरबार पर आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। खेड़ा दरबार समिति के सदस्य गुरनाम सिंह ने बताया कि सुबह खेड़े की विधिवत पूजा अर्चना करके पूर्णाहुति का हवन डाला गया। पुराने झंडे को बदलकर नया झंडा चढ़ाया गया। इस दौरान दरबार को बड़ी भव्यता के साथ सजाया गया। दोपहर एक बजे के पश्चात प्रसाद के रूप में विशाल लंगर भंडारा वितरित किया गया। भंडारे में गुल्लरवाला के साथ लगते, धखडूमाजरा, लेही, कड़ुआना,ओम साई काम्प्लेक्स, भटोली, भूपनगर धर्मपुर व वर्धमान चौक के सैंकड़ों लोगों ने खेड़ा दरबार मे नतमस्तक होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। डॉ भाग सिंह ने बताया कि नगर खेड़े पर दशकों से वार्षिक उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है। इस अवसर पर गुल्लरवाला पंचायत के उप प्रधान पम्मी राम, पूर्व पार्षद सीता राम चौधरी, ज्ञान चंद, गुरनाम सिंह, डॉ भाग सिंह चौधरी, बहादुर सिंह, रोशन लाल, भंगी राम, मग्गर राम, सूरत राम, जीत राम, गुरमेल सिंह, प्रकाश चंद, विकास चौधरी, बांका सिंह, मेवा राम, राम करन, परमजीत सिंह,तारा चंद व बहुत से गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
इस दौरान दरबार को बड़ी भव्यता के साथ सजाया गया। दोपहर एक बजे के पश्चात प्रसाद के रूप में विशाल लंगर भंडारा वितरित किया गया। भंडारे में गुल्लरवाला के साथ लगते, धखडूमाजरा, लेही, कड़ुआना,ओम साई काम्प्लेक्स, भटोली, भूपनगर धर्मपुर व वर्धमान चौक के सैंकड़ों लोगों ने खेड़ा दरबार मे नतमस्तक होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। डॉ भाग सिंह ने बताया कि नगर खेड़े पर दशकों से वार्षिक उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन होता है।
इस अवसर पर गुल्लरवाला पंचायत के उप प्रधान पम्मी राम, पूर्व पार्षद सीता राम चौधरी, ज्ञान चंद, गुरनाम सिंह, डॉ भाग सिंह चौधरी, बहादुर सिंह, रोशन लाल, भंगी राम, मग्गर राम, सूरत राम, जीत राम, गुरमेल सिंह, प्रकाश चंद, विकास चौधरी, बांका सिंह, मेवा राम, राम करन, परमजीत सिंह,तारा चंद व बहुत से गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -