
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,( बद्दी )13 नवंबर[ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश निर्वाचन आयोग ने हर विस में दो बूथ ऐसे बनाए थे जहां पर समस्त कर्मचारी व अधिकारी महिला थे। मानपुरा बूथ महिला कर्मचारियों के हवाले थे और मातृशक्ति ने बहुत ही प्यार पर सौहार्द से मतदान करवाया था। यहां पर यह उल्लेखनीय था कि यहां पर तैनात पुलिस स्टाफ भी महिला था। यह प्रयोग चुनाव आयोग का सफल रहा और कर्मचारियों ने घर के काम की तरह अपने काम को निबटाया। इस काम में एनएसएस के छात्र छात्राओं का महिला अधिकारियों-कर्मियों को बहुत ही ज्यादा सहयोग मिला। छात्रों ने हर आने वाले मतदाता का गर्मजोशी से स्वागत किया और हर मतदाता के फोन को बूथ के बाहर रखवाया और उनको टोकन दिया। लाईनों में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने की व्यवस्था भी छात्रों ने की। पीआरओ सीमा देवी ने बताया कि मानपुरा बूथ नंबर 63 पर 85 फीसदी पोलिंग हुई है जिसमें 658 में से 560 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। बूथ पर पीओ उर्मिला देवी, मीनाक्षी शर्मा और सरिता देवी ने भी बखूबी जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहन किया। इस बूथ में किसी भी प्रकार का वाद विवाद नहीं हुआ। इसी बूथ पर कुल्लू की सीएमओ (आयुर्वेदा) डा ज्योति कंवर ने अपने परिवार सहित मतदान किया जो कि मूल रुप से मानपुरा की निवासी है।
सोलन ,( बद्दी )13 नवंबर[ पंकज गोल्डी ] ! प्रदेश निर्वाचन आयोग ने हर विस में दो बूथ ऐसे बनाए थे जहां पर समस्त कर्मचारी व अधिकारी महिला थे। मानपुरा बूथ महिला कर्मचारियों के हवाले थे और मातृशक्ति ने बहुत ही प्यार पर सौहार्द से मतदान करवाया था। यहां पर यह उल्लेखनीय था कि यहां पर तैनात पुलिस स्टाफ भी महिला था। यह प्रयोग चुनाव आयोग का सफल रहा और कर्मचारियों ने घर के काम की तरह अपने काम को निबटाया।
इस काम में एनएसएस के छात्र छात्राओं का महिला अधिकारियों-कर्मियों को बहुत ही ज्यादा सहयोग मिला। छात्रों ने हर आने वाले मतदाता का गर्मजोशी से स्वागत किया और हर मतदाता के फोन को बूथ के बाहर रखवाया और उनको टोकन दिया। लाईनों में लगे मतदाताओं को पानी पिलाने की व्यवस्था भी छात्रों ने की। पीआरओ सीमा देवी ने बताया कि मानपुरा बूथ नंबर 63 पर 85 फीसदी पोलिंग हुई है जिसमें 658 में से 560 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बूथ पर पीओ उर्मिला देवी, मीनाक्षी शर्मा और सरिता देवी ने भी बखूबी जिम्मेदारी से अपने दायित्व का निर्वहन किया। इस बूथ में किसी भी प्रकार का वाद विवाद नहीं हुआ। इसी बूथ पर कुल्लू की सीएमओ (आयुर्वेदा) डा ज्योति कंवर ने अपने परिवार सहित मतदान किया जो कि मूल रुप से मानपुरा की निवासी है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -