- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ नालागढ़ ] 24 फरवरी ! दभोटा नालागढ़ सड़क पर देर रात एक तेज रफ़्तार टाटा ऐस जोकि दभोटा से नालागढ़ की तरफ़ आ रहा था तेज रफ़्तारी के कारण एक मोटर साइकिल पीबी -12-जेड-4991 को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल स्वार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक़ मोटरसाइकिल स्वार कि पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जोकि टीवीएस कंपनी से रात को काम ख़त्म करके अपने घर जा रहा था। टक्कर लगने के बाद टाटा ऐस पलट गई जिसमें तक़रीबन 15 लोग स्वार थे। घायलों को 108 एम्बुलेंस में नालागढ़ अस्पताल लाया गया और 6 लोगो की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफेर किया गया। बीएमओ डॉक्टर मुक्त रस्तोगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की टाटा ऐस में स्वार लोग पंचकुला हरियाणा के रहने वाले थे और एक शादी अटेंड करके आ रहे थे जिसमे छह लोगो को पीजीआई रेफेर कर दिया है। बाक़ी की हालत ठीक थी उन्हें फर्स्ट ऐड देकर घर भेज दिया है। बीएमओ ने बताया की मोटरसाइकिल स्वार की मौक़े पर ही मौत हो गई थी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ नालागढ़ ] 24 फरवरी ! दभोटा नालागढ़ सड़क पर देर रात एक तेज रफ़्तार टाटा ऐस जोकि दभोटा से नालागढ़ की तरफ़ आ रहा था तेज रफ़्तारी के कारण एक मोटर साइकिल पीबी -12-जेड-4991 को टक्कर मार दी जिससे मोटर साइकिल स्वार की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक़ मोटरसाइकिल स्वार कि पहचान सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है। जोकि टीवीएस कंपनी से रात को काम ख़त्म करके अपने घर जा रहा था। टक्कर लगने के बाद टाटा ऐस पलट गई जिसमें तक़रीबन 15 लोग स्वार थे। घायलों को 108 एम्बुलेंस में नालागढ़ अस्पताल लाया गया और 6 लोगो की गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफेर किया गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बीएमओ डॉक्टर मुक्त रस्तोगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की टाटा ऐस में स्वार लोग पंचकुला हरियाणा के रहने वाले थे और एक शादी अटेंड करके आ रहे थे जिसमे छह लोगो को पीजीआई रेफेर कर दिया है। बाक़ी की हालत ठीक थी उन्हें फर्स्ट ऐड देकर घर भेज दिया है। बीएमओ ने बताया की मोटरसाइकिल स्वार की मौक़े पर ही मौत हो गई थी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -