- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 27 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! क्यूरेटेक प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि संस्था बद्दी सेंटर की तरफ से ध्वजारोहण किया गया} ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसका महाशिवरात्रि त्योहार का उत्सव निश्चित तिथि के पंद्रह दिन पूर्व से महाशिवरात्रि पर्व तिथि के अंतिम पंद्रह दिन तक चलता है }इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था बद्दी सेंटर की इंचार्ज बहन शकुंतला की रहनुमाई में विश्व शांति के लिए झंडा फहराया गया वहां पर बहन शकुंतला ने शिवरात्रि के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा की परमात्मा एक है यह निराकार ज्योति स्वरूप आत्माओं का परम पिता है और परलोक निवासी है इसके लिए ही इसको सत्यम सुंदरम कहा जाता ह। उन्होंने कहा की भारत भूमि एक ऐसी शक्तिशाली देशभूमि है जिसमे हमेशा माँ की तरह सोचने की शक्ति रखता है। बहन शकुंतला ने कहा की जहां अमरनाथ सोमनाथ विश्वनाथ महेश्वरम महाकाल आदि स्थानों में परमात्मा की प्रतिभा शिवलिंग के रूप में स्थापित है। उन्होंने कहा की सभी आज घोर कलयुग में किसी न किसी कारन बहुत ज्यादा परेशहान हैं और साथ में पांच तत्व काम क्रोध लोभ मोह में बुरी तरह जकड़े हुए है। उन्होंने कहा की इंसान को आज के समय में अपने अंदर अंतर्मुखी व् मैडिटेशन की तरफ ध्यान लगाना बहुत जरुरी है जिसके साथ इंसान हर समय खिलखिलाता रह सकता है। क्यूरेटेक ग्रुप के एम डी सुमित सिंगला ने इस मौके पर कहा की ब्रह्मा कुमारी वि विद्यालय एक ऐसी संस्था है जहां पर सात दिन का मैडिटेशन कोर्स कराया जाता है। उन्होंने कहा की ब्रह्मा कुंमारी वि विद्यालय के विश्व में आज उच्च कोटि के 150 देशों में सेंटर चल रहे व् मानव जीवन को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित शिक्षा देने में नाम कमारहे है। सुमित सिंगला ने कहा की ज्यादा से ज्यादा आज इंसान को ख़ुशी की खुराक जरूरी है न की संसाधनों की। ध्वजारोहण कार्यक्रम मौके पर क्यूरटेक ग्रुप की डिप्टी एम् डी रिशु सिंगला, धर्मपत्नी सी पी एस निधि चौधरी , तपस विश्वाश, दीक्षित, दीपक, युवराज विशेष तौर उपस्तिथ रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 27 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! क्यूरेटेक प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विवि संस्था बद्दी सेंटर की तरफ से ध्वजारोहण किया गया} ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय विश्व की एकमात्र ऐसी संस्था है जिसका महाशिवरात्रि त्योहार का उत्सव निश्चित तिथि के पंद्रह दिन पूर्व से महाशिवरात्रि पर्व तिथि के अंतिम पंद्रह दिन तक चलता है }इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था बद्दी सेंटर की इंचार्ज बहन शकुंतला की रहनुमाई में विश्व शांति के लिए झंडा फहराया गया वहां पर बहन शकुंतला ने शिवरात्रि के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
उन्होंने कहा की परमात्मा एक है यह निराकार ज्योति स्वरूप आत्माओं का परम पिता है और परलोक निवासी है इसके लिए ही इसको सत्यम सुंदरम कहा जाता ह। उन्होंने कहा की भारत भूमि एक ऐसी शक्तिशाली देशभूमि है जिसमे हमेशा माँ की तरह सोचने की शक्ति रखता है। बहन शकुंतला ने कहा की जहां अमरनाथ सोमनाथ विश्वनाथ महेश्वरम महाकाल आदि स्थानों में परमात्मा की प्रतिभा शिवलिंग के रूप में स्थापित है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा की सभी आज घोर कलयुग में किसी न किसी कारन बहुत ज्यादा परेशहान हैं और साथ में पांच तत्व काम क्रोध लोभ मोह में बुरी तरह जकड़े हुए है। उन्होंने कहा की इंसान को आज के समय में अपने अंदर अंतर्मुखी व् मैडिटेशन की तरफ ध्यान लगाना बहुत जरुरी है जिसके साथ इंसान हर समय खिलखिलाता रह सकता है। क्यूरेटेक ग्रुप के एम डी सुमित सिंगला ने इस मौके पर कहा की ब्रह्मा कुमारी वि विद्यालय एक ऐसी संस्था है जहां पर सात दिन का मैडिटेशन कोर्स कराया जाता है।
उन्होंने कहा की ब्रह्मा कुंमारी वि विद्यालय के विश्व में आज उच्च कोटि के 150 देशों में सेंटर चल रहे व् मानव जीवन को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित शिक्षा देने में नाम कमारहे है। सुमित सिंगला ने कहा की ज्यादा से ज्यादा आज इंसान को ख़ुशी की खुराक जरूरी है न की संसाधनों की। ध्वजारोहण कार्यक्रम मौके पर क्यूरटेक ग्रुप की डिप्टी एम् डी रिशु सिंगला, धर्मपत्नी सी पी एस निधि चौधरी , तपस विश्वाश, दीक्षित, दीपक, युवराज विशेष तौर उपस्तिथ रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -