
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! हिमाचल प्रदेश सर्व अनुबंध कर्मचारी महासंघ की जिला शिमला के जुब्बल- कोटखाई ब्लॉक की इकाई ने आज खड़ापत्थर में प्रदेशाध्यक्ष अरुण भारद्वाज के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर अनुबंध कार्यकाल को 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष करने की मांग को दोहराया। प्रदेशाध्यक्ष अरुण भारद्वाज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्य कर रहे लगभग 19000 कर्मचारियों की पैरवी करते हुए शीघ्र मांग को पूरा करने की बात की। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष अरुण भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान सरकार को सत्तासीन हुए साढ़े 3 वर्ष से अधिक का समय हो गया लेकिन अभी तक अनुबंध अवधि 2 वर्ष करने की महासंघ की मांग पूरी नहीं हुई। जबकि सत्ता में आने से पहले 2017 के चुनावों के दौरान भाजपा ने वायदा किया था कि सत्ता में आते ही अनुबंध कर्मचारियों की अनुबंध अवधि को घटा कर 2 वर्ष किया जाएगा लेकिन अभी तक कर्मचारियों को सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। कई विशेष मौकों जैसे 25 जनवरी, बजट 2021 और उसके बाद 15 अप्रैल हिमाचल दिवस का स्वर्ण जयंती वर्ष पर कर्मचारियों ने वर्तमान सरकार से काफी उम्मीदें लगा रखी थी लेकिन इन कर्मचारियों को निराशा ही हाथ लगी है। सरकार के इस तरह के ढुलमुल रवैए के कारण कर्मचारियों में खासा रोष पनप रहा है। अब कर्मचारियों की निगाहें एक बार फिर आने वाले 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर टिकी हुई हैं। सभी कर्मचारी आशा लगाए बैठे हैं कि वर्तमान भाजपा सरकार इस शुभ अवसर पर अनुबंध अवधि को घटा कर 2 वर्ष करने की घोषणा करेगी और शीघ्र इसकी अधिसूचना भी जारी कर के अपना चुनावी वायदा पूरा करेगी। यदि इस बार भी सरकार ये निर्णय लेने से चूक जाती है तो प्रदेश के विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर अति दुर्गम क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी स्वयं को ठगा सा महसूस करेंगे। वर्तमान सरकार के साढ़े 3 वर्ष से अधिक के कार्यकाल में नियुक्त कर्मचारी अपना 3 वर्ष का अनुबंध भी पूरा कर चुके हैं और कुछ कर्मचारी 2 वर्ष से अधिक का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं तथा इन कर्मचारियों में अब सरकार के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण पैदा हो रहा है इसलिए सरकार को बिना किसी विलंब कर्मचारियों की इस मांग को पूरा करना चाहिए । प्रतिनिधिमंडल में शामिल जुब्बल - कोटखाई ब्लॉक के सदस्यों विकास चौहान, राकेश नेस्टा, प्रवीण, बिंकल ठाकुर, उषा देवी, राजीव मेहता , पंकज कुमार, सुख राम, डिम्पल देरूवान, किरण , मोनिका, सुषमा , सुरेंद्र, चंद्र शेखर, सोमेश, अंकित, यशवंत, राजपाल, अनिल, मनोज, पंकज आदि ने मुख्यमंत्री महोदय से शीघ्र अनुबंध अवधि को 2 वर्ष करने की मांग की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -