
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! 19 अप्रैल, [ विशाल सूद ] ! समाज सेवक संस्था “हँसवी फाउंडेशन” 9 जुलाई 2021 को स्थापित की गई थी, यह संस्था पिछले 2.5 years से समाज के पिछड़े वर्ग को उभारने के लिए हर प्रकार की कोशिश कर रही है। संस्थान के 3 मुख्य उद्देश्य है :सैनिट्री पैड्स डोनेशन, राशन किट डोनेशन, बचों को स्टेशनरी किट्स उपलब्ध करवाना । 20 अप्रैल ,2024 को हँसवी फाउंडेशन स्पीती की आज तक की सबसे बड़ी चैरिटी ड्राइव पर निकल निकल रही है, जिसके तहत 700 से ज़ादा स्कूल के विद्यार्थी, और 500 से ज़ादा पिछड़े वर्ग की महिलाओं को लाभ पहुँचाया जाएगा। इस साल हम शिमला से होते हुए लोसर तक जाने की कोशिश करेंगे, जिसमे हम स्पिलो, पूह, नाको, ताबो, लंग्जा, हिक्किम, कॉमिक, की, खिब्बर, छिछम, रांग्रिक, लोसर इत्यादि के निवासियों की अपनी सुविधाएँ प्राप्त करवायेंगे । संस्था ने जनता से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग संस्था की लक्ष्य प्राप्ति में सहयोंग दे ।
शिमला ! 19 अप्रैल, [ विशाल सूद ] ! समाज सेवक संस्था “हँसवी फाउंडेशन” 9 जुलाई 2021 को स्थापित की गई थी, यह संस्था पिछले 2.5 years से समाज के पिछड़े वर्ग को उभारने के लिए हर प्रकार की कोशिश कर रही है। संस्थान के 3 मुख्य उद्देश्य है :सैनिट्री पैड्स डोनेशन, राशन किट डोनेशन, बचों को स्टेशनरी किट्स उपलब्ध करवाना ।
20 अप्रैल ,2024 को हँसवी फाउंडेशन स्पीती की आज तक की सबसे बड़ी चैरिटी ड्राइव पर निकल निकल रही है, जिसके तहत 700 से ज़ादा स्कूल के विद्यार्थी, और 500 से ज़ादा पिछड़े वर्ग की महिलाओं को लाभ पहुँचाया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस साल हम शिमला से होते हुए लोसर तक जाने की कोशिश करेंगे, जिसमे हम स्पिलो, पूह, नाको, ताबो, लंग्जा, हिक्किम, कॉमिक, की, खिब्बर, छिछम, रांग्रिक, लोसर इत्यादि के निवासियों की अपनी सुविधाएँ प्राप्त करवायेंगे । संस्था ने जनता से अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग संस्था की लक्ष्य प्राप्ति में सहयोंग दे ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -