- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! 26 अप्रैल , [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश की रसीली चेरी ने मंडियों में दस्तक दे दी है। शिमला में चेरी सीजन की शुरुआत हो गई है। शनिवार को ढली मंडी में कुमारसेन के धनापानी की चेरी प्रतिकिलो 250 रुपये प्रतिकिलो बिकी। सीजन की शुरुआत में ही बागवानों को लगभग 250 रुपये प्रति किलो तक रेट मिल रहे हैं। गत 10 दिन पहले गुठलीदार फलों ने मंडी में दस्तक दी थी इस साल 27 अप्रैल को चेरी मंडी में पहुंची है और शुरुआत में ही 250 रुपये प्रतिकिलो का रेट मिला है। प्रदेश में चेरी की सबसे अधिक पैदावार शिमला जिले के ननखड़ी, कोटगढ़ और नारकंडा क्षेत्रों में होती है । आढ़ती यशवंत शर्मा ने कहा कि इस वर्ष गुठलीदार फलों का सीजन लगभग दस दिन देरी से शुरू हुआ है।अभी कम मात्रा में ही मंडी में चेरी पहुंची है।लगभग 10 दिनों बाद चेरी का सीजन बेहतर तरीके से आरम्भ हो जाएगा।अभी शुरुआती दौर में थोड़ी हल्की और कुछ बेहतर किस्म के डिब्बे भी मंडी में आए हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में आज 130 रुपये से 250 रुपये प्रतिकिलो तक चेरी बिकी है और जल्द ही जब सीजन पूरी तरह आरंभ हो जाएगा तो बेहतर किस्म की चेरी मंडी में आएगी और दामों में भी बढ़ोतरी होगी।
शिमला ! 26 अप्रैल , [ विशाल सूद ] ! हिमाचल प्रदेश की रसीली चेरी ने मंडियों में दस्तक दे दी है। शिमला में चेरी सीजन की शुरुआत हो गई है। शनिवार को ढली मंडी में कुमारसेन के धनापानी की चेरी प्रतिकिलो 250 रुपये प्रतिकिलो बिकी। सीजन की शुरुआत में ही बागवानों को लगभग 250 रुपये प्रति किलो तक रेट मिल रहे हैं।
गत 10 दिन पहले गुठलीदार फलों ने मंडी में दस्तक दी थी इस साल 27 अप्रैल को चेरी मंडी में पहुंची है और शुरुआत में ही 250 रुपये प्रतिकिलो का रेट मिला है। प्रदेश में चेरी की सबसे अधिक पैदावार शिमला जिले के ननखड़ी, कोटगढ़ और नारकंडा क्षेत्रों में होती है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
आढ़ती यशवंत शर्मा ने कहा कि इस वर्ष गुठलीदार फलों का सीजन लगभग दस दिन देरी से शुरू हुआ है।अभी कम मात्रा में ही मंडी में चेरी पहुंची है।लगभग 10 दिनों बाद चेरी का सीजन बेहतर तरीके से आरम्भ हो जाएगा।अभी शुरुआती दौर में थोड़ी हल्की और कुछ बेहतर किस्म के डिब्बे भी मंडी में आए हैं।
उन्होंने कहा कि मंडी में आज 130 रुपये से 250 रुपये प्रतिकिलो तक चेरी बिकी है और जल्द ही जब सीजन पूरी तरह आरंभ हो जाएगा तो बेहतर किस्म की चेरी मंडी में आएगी और दामों में भी बढ़ोतरी होगी।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -