- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ,19 दिसंबर ! बद्दी ---चंडीगढ़ रेलवेज लाइन के लिए हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की कुल 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव राज्य सभा प्र्शन केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक अतारांकित प्रश्न के उतर में बताया की बद्दी ---चंडीगढ़ नई रेलवेज लाइन के लिए हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की कुल 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण किया जाना है । उन्होंने बताया की इसमें से 30 . 32 (28 . 72 हेक्टेयर निजी भूमि और 1 . 6 हेक्टेयर सरकारी भूमि ) का अधिग्रहण कर लिया गया है जबकि शेष 4 . 346 हेक्टेयर भूमि जिसमे 4 . 096 हैक्टेयर भूमि निजी और 0 . 25 हैक्टेयर सरकारी भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है । केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने बताया की इस रेलवे लाइन के निर्माण के लिए हरियाणा राज्य में पड़ने बाली 21 गाँवो की 60 . 21 हैक्टेयर भूमि का अधिकरण कर लिया गया है जिसमे से 44 . 33 हैक्टेयर निजी भूमि , 15 . 66 हैक्टेयर सरकारी भूमि और 0 . 22 हैक्टेयर बन भूमि सम्मलित है । उन्होंने बताया की 33 किलो मीटर बद्दी ----चण्डीगढ़ रेलवे लाइन साँझा परियोजना है और हिमाचल प्रदेश सरकार कुल लागत का 50 % साँझा कर रही है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
शिमला ,19 दिसंबर ! बद्दी ---चंडीगढ़ रेलवेज लाइन के लिए हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की कुल 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव राज्य सभा प्र्शन केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इंदु बाला गोस्वामी को राज्य सभा में एक अतारांकित प्रश्न के उतर में बताया की बद्दी ---चंडीगढ़ नई रेलवेज लाइन के लिए हिमाचल प्रदेश के नौ गांबों की कुल 34 . 66 हेक्टेयर भूमि का अधिकरण किया जाना है ।
उन्होंने बताया की इसमें से 30 . 32 (28 . 72 हेक्टेयर निजी भूमि और 1 . 6 हेक्टेयर सरकारी भूमि ) का अधिग्रहण कर लिया गया है जबकि शेष 4 . 346 हेक्टेयर भूमि जिसमे 4 . 096 हैक्टेयर भूमि निजी और 0 . 25 हैक्टेयर सरकारी भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
केन्द्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव ने बताया की इस रेलवे लाइन के निर्माण के लिए हरियाणा राज्य में पड़ने बाली 21 गाँवो की 60 . 21 हैक्टेयर भूमि का अधिकरण कर लिया गया है जिसमे से 44 . 33 हैक्टेयर निजी भूमि , 15 . 66 हैक्टेयर सरकारी भूमि और 0 . 22 हैक्टेयर बन भूमि सम्मलित है । उन्होंने बताया की 33 किलो मीटर बद्दी ----चण्डीगढ़ रेलवे लाइन साँझा परियोजना है और हिमाचल प्रदेश सरकार कुल लागत का 50 % साँझा कर रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -