
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला ! राजधानी शिमला से एक बुरी खबर है जहाँ सुबह ही जिला में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। जिनमें 4 लोग खलीनी के है जो टूटीकंडी में जॉब करते हैं। पांचवा मामला कृष्णानगर का है। छठा मामला भट्टाकुफर क्षेत्र का है। जबकि सातवां मामला एक पुलिस जवान का और आठवाँ मामला एक आढ़ती का है। आठ मामले शिमला शहर के हैं। जिसमें दो पॉजिटिव आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में आए हैं जबकि अन्य लोग पहले से पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जबकि चार मामले रोहडू के हैं, जिनमें संस्थागत एकांतवास केंद्र चांशल होटल रोहडू में रह रही 27 साल की एक महिला और संस्थागत एकांतवास केंद्र पुजारली नं-4 में रह रहे 18, 27 व 32 साल के तीन मजदूरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आई महिला की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है। वहीं पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री बिहार की है जो इससे पहले 15 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर के प्राईमरी कांटेक्टस है। एसडीएम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी को डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर रोहडू शिफ्ट किया गया है। उन्होंनें कहा कि एहतियात बरतें और कोविड-19 के इंफेक्शन को रोकने से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करें। शिमला सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने 12 नए मामलों की पुष्टि की है।
शिमला ! राजधानी शिमला से एक बुरी खबर है जहाँ सुबह ही जिला में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ गए हैं। जिनमें 4 लोग खलीनी के है जो टूटीकंडी में जॉब करते हैं। पांचवा मामला कृष्णानगर का है। छठा मामला भट्टाकुफर क्षेत्र का है। जबकि सातवां मामला एक पुलिस जवान का और आठवाँ मामला एक आढ़ती का है। आठ मामले शिमला शहर के हैं। जिसमें दो पॉजिटिव आईजीएमसी की फ्लू ओपीडी में आए हैं जबकि अन्य लोग पहले से पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। जबकि चार मामले रोहडू के हैं, जिनमें संस्थागत एकांतवास केंद्र चांशल होटल रोहडू में रह रही 27 साल की एक महिला और संस्थागत एकांतवास केंद्र पुजारली नं-4 में रह रहे 18, 27 व 32 साल के तीन मजदूरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव आई महिला की ट्रेवल हिस्ट्री उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है। वहीं पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूरों की ट्रेवल हिस्ट्री बिहार की है जो इससे पहले 15 अगस्त को पॉजिटिव पाए गए एक मजदूर के प्राईमरी कांटेक्टस है। एसडीएम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी को डेडिकेटिड कोविड केयर सैंटर रोहडू शिफ्ट किया गया है। उन्होंनें कहा कि एहतियात बरतें और कोविड-19 के इंफेक्शन को रोकने से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करें। शिमला सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने 12 नए मामलों की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -