- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 22 फरवरी [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों फागली उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव के साथ ही पुन्हा का त्योहार भी मनाया जाता है जिसमे गांव के लोग पारंपरिक भेषभूषा में सुसज्जित होकर निर्धारित स्थल पर एकत्रित होकर भूमि पूजन कर प्राकृतिक आपदा से गांव को रक्षा को दुआ मांगते है और अच्छी फसल खुशहाली व समृद्धि की कामना करते है। पुन्हा त्यौहार में एक टोकरे में पूरियां ,आटे का बकरा घी शुर योरा आदि लेकर पूजा अर्चना के बाद आपस मे बांटा जाता है। उत्सव के दौरान आने वाले समय मे अच्छी फसल की कामना व इलाके की खुशहाली व समृद्धि की कामना की जाती है। पुन्हा त्यौहार के दौरान बीते एक वर्ष में जिन घरों में पुत्र की प्राप्ति हुई है उन्हें यौरा देकर वधाई दी जाती है और उन घरों में पुत्र प्राप्ति पर जशन भी मनाया जाता है। घाटी के अलग अलग हिस्सों में पुन्हा अलग अलग ढंग से मनाया जाता है और नाल्डा गांव के पुन्हा की अलग ही विशेषता है। मान्यता है कि इस मनोरम दृश्य को देखने के लिये स्वर्गलोक से देवता भी 7 पौड़ी नीचे उतरते है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
लाहौल , 22 फरवरी [ रंजीत लाहौली ] ! जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों फागली उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव के साथ ही पुन्हा का त्योहार भी मनाया जाता है जिसमे गांव के लोग पारंपरिक भेषभूषा में सुसज्जित होकर निर्धारित स्थल पर एकत्रित होकर भूमि पूजन कर प्राकृतिक आपदा से गांव को रक्षा को दुआ मांगते है और अच्छी फसल खुशहाली व समृद्धि की कामना करते है।
पुन्हा त्यौहार में एक टोकरे में पूरियां ,आटे का बकरा घी शुर योरा आदि लेकर पूजा अर्चना के बाद आपस मे बांटा जाता है। उत्सव के दौरान आने वाले समय मे अच्छी फसल की कामना व इलाके की खुशहाली व समृद्धि की कामना की जाती है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुन्हा त्यौहार के दौरान बीते एक वर्ष में जिन घरों में पुत्र की प्राप्ति हुई है उन्हें यौरा देकर वधाई दी जाती है और उन घरों में पुत्र प्राप्ति पर जशन भी मनाया जाता है।
घाटी के अलग अलग हिस्सों में पुन्हा अलग अलग ढंग से मनाया जाता है और नाल्डा गांव के पुन्हा की अलग ही विशेषता है। मान्यता है कि इस मनोरम दृश्य को देखने के लिये स्वर्गलोक से देवता भी 7 पौड़ी नीचे उतरते है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -