- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 16 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी में अभी भी कडाके की ठंड होने के बाबजूद त्रिलोकनाथ मंदिर में सैलानियों की तदाद दिन व दिन बढ़ रही है। केलांग डिपू हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम से शकोली प्रधान संतोष ने विनती की है क्योंकि लगभग तीन पंचायत के लोग बसें नहीं चलने से खासकर स्कूल के बच्चों को बहुत दिककत को सामना करना पड रहा है। शकोली प्रधान ने कहा है कि मौसम साफ है अगर केलांग डिपू वाले बसें चलाएंगे तो कर्मचारियों और स्कूल के बच्चे समय पर पहुँच जाऐंगे। शकोली प्रधान ने एचआरटीसी केलांग डिपू आरएम से निवेदन किया है कि एक बस सुबह जीरो पांइट से लेफ्ट बैंक मतलब बियाडी, किशोरी, त्रिलोकनाथ मंदिर हिंसा और लौबर होते हुए उदयपुर चलाई जाएं। ताकि छात्र- छात्राएं कर्मचारी तथा अधिकारी समय पर 10:00 बजे से पहले उदयपुर पहुँच सकें। वही बस शाम को 4:30 बजे उदयपुर से लोबर, हिंसा वाया जीरो पांइट होकर उदयपुर पहुँच सके। बसों की आगमन मौसम पर निर्भर होगा और जबतक मौसम साफ हो तब तक चलाऐं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
लाहौल , 16 दिसंबर [ विशाल सूद ] ! जनजातीय जिला लाहौल घाटी में अभी भी कडाके की ठंड होने के बाबजूद त्रिलोकनाथ मंदिर में सैलानियों की तदाद दिन व दिन बढ़ रही है। केलांग डिपू हिमाचल पथ परिवहन निगम के आरएम से शकोली प्रधान संतोष ने विनती की है क्योंकि लगभग तीन पंचायत के लोग बसें नहीं चलने से खासकर स्कूल के बच्चों को बहुत दिककत को सामना करना पड रहा है।
शकोली प्रधान ने कहा है कि मौसम साफ है अगर केलांग डिपू वाले बसें चलाएंगे तो कर्मचारियों और स्कूल के बच्चे समय पर पहुँच जाऐंगे। शकोली प्रधान ने एचआरटीसी केलांग डिपू आरएम से निवेदन किया है कि एक बस सुबह जीरो पांइट से लेफ्ट बैंक मतलब बियाडी, किशोरी, त्रिलोकनाथ मंदिर हिंसा और लौबर होते हुए उदयपुर चलाई जाएं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ताकि छात्र- छात्राएं कर्मचारी तथा अधिकारी समय पर 10:00 बजे से पहले उदयपुर पहुँच सकें। वही बस शाम को 4:30 बजे उदयपुर से लोबर, हिंसा वाया जीरो पांइट होकर उदयपुर पहुँच सके। बसों की आगमन मौसम पर निर्भर होगा और जबतक मौसम साफ हो तब तक चलाऐं।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -