- विज्ञापन (Article Top Ad) -
संधोल/मंडी ! तहसील परिसर संधोल मैं सोमवार को सुबह कांग्रेस पार्टी संधोल इकाई ने केंद्रीय विद्यालय के लिए अभी तक भवन न बनने को लेकर धरना दिया गया जिसमे धर्मपुर कांग्रेस के नेता व प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर ने शिरकत की ओर तहसीलदार जगदीश लाल के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा ।उहोने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने स्थानीय विधायक व जलशक्ति मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने संधोल में केंद्रीय विद्यलय का भवन अभी तक नहीं बन पाने के लिए सीधे तौर पर स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह को जिम्मेवार ठहराया।उन्होंने बताया की पूर्व कांग्रेस सरकार ने संधोल मैं केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करवाया था जो आज प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते आठवीं कक्षा तक सिमटने को है क्योंकि इस केंद्रीय विद्यालय का भवन निर्माण नहीं हो पाया है । उन्होंने आरोप लगाया की अपने निजी हितों को ऊपर रखते हुए मंत्री ने विद्यालय का निर्माण नहीं करवाना चाहते इसलिए केंद्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार के बावजूद इसकी जमीन की फ़ाइल को आगे नही खिसका रहे हैं क्योंकि यदि मौजूदा प्रस्तावित जगह पर यह स्कूल का भवन बन जाता है तो उनके बेटे का क्रेशर बंद होने की संभावना है। यही नहीं उन्होंने बताया की केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य न हो पाए इसके लिए उन्होंने बल्ला में करोड़ों की लागत से सिंचाई व पेयजल की स्कीम बनवाना भी शुरू कर दी है।जबकि ये पहले अन्यत्र प्रस्तावित थी। उन्होंने बताया की संधोल मैं औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान का भवन मंत्री जी 12 वर्ष से नहीं बनवा सके हैं । वहीँ उन्होंने हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल पर भी तंज कसा की जब से वे निगम के उपाध्यक्ष बने है तब से मंत्री जी पीछे जा के छुप गए है जिस वजह से संधोल मैं संचालित दर्जन भर सिलाई कढ़ाई केंद्र उपेक्षा के शिकार हो गए है । चन्द्रशेखर ने बताया की उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार से संधोल नागरिक हस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन मुहैया करवाई थी लेकिन आज दिन तक इस सरकार से यहाँ पर उस मशीन को चलाने के लिए टेक्निशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यही नहीं अधूरे बस अड्डे, पुलियों, कॉलेज मैं स्टाफ की कमी व् विज्ञानं सहित सभी संकाय शुरू करने, सुलभ शौचालय इत्यादि तमाम समस्याओं पर उन्होंने बताया की आज का उनका धरना सांकेतिक है अगर जल्दी ही क्षेत्र के समस्याओं को हल नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी मंत्री व् सरकार के खिलाफ गांव घर घर जाकर लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान छेड़ेंगे। धरने मैं सोहर पंचायत के प्रधान प्रेम चंद गुलेरिया, दुनि चंद, युवा कांग्रेस धर्मपुर के अध्यक्ष जितेंदर ठाकुर ,सचिव अनिधि ठाकुर , संधोल कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सुमन जम्वाल सहित करीब कई लोगों ने भाग लिया ।
संधोल/मंडी ! तहसील परिसर संधोल मैं सोमवार को सुबह कांग्रेस पार्टी संधोल इकाई ने केंद्रीय विद्यालय के लिए अभी तक भवन न बनने को लेकर धरना दिया गया जिसमे धर्मपुर कांग्रेस के नेता व प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर ने शिरकत की ओर तहसीलदार जगदीश लाल के माध्यम से प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को ज्ञापन भेजा ।उहोने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने स्थानीय विधायक व जलशक्ति मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने संधोल में केंद्रीय विद्यलय का भवन अभी तक नहीं बन पाने के लिए सीधे तौर पर स्थानीय विधायक महेंद्र सिंह को जिम्मेवार ठहराया।उन्होंने बताया की पूर्व कांग्रेस सरकार ने संधोल मैं केंद्रीय विद्यालय स्वीकृत करवाया था जो आज प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते आठवीं कक्षा तक सिमटने को है क्योंकि इस केंद्रीय विद्यालय का भवन निर्माण नहीं हो पाया है । उन्होंने आरोप लगाया की अपने निजी हितों को ऊपर रखते हुए मंत्री ने विद्यालय का निर्माण नहीं करवाना चाहते इसलिए केंद्र और प्रदेश में एक ही दल की सरकार के बावजूद इसकी जमीन की फ़ाइल को आगे नही खिसका रहे हैं क्योंकि यदि मौजूदा प्रस्तावित जगह पर यह स्कूल का भवन बन जाता है तो उनके बेटे का क्रेशर बंद होने की संभावना है। यही नहीं उन्होंने बताया की केंद्रीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य न हो पाए इसके लिए उन्होंने बल्ला में करोड़ों की लागत से सिंचाई व पेयजल की स्कीम बनवाना भी शुरू कर दी है।जबकि ये पहले अन्यत्र प्रस्तावित थी। उन्होंने बताया की संधोल मैं औद्योगिक प्रशिक्षण संसथान का भवन मंत्री जी 12 वर्ष से नहीं बनवा सके हैं । वहीँ उन्होंने हथकरघा निगम के उपाध्यक्ष संजीव कटवाल पर भी तंज कसा की जब से वे निगम के उपाध्यक्ष बने है तब से मंत्री जी पीछे जा के छुप गए है जिस वजह से संधोल मैं संचालित दर्जन भर सिलाई कढ़ाई केंद्र उपेक्षा के शिकार हो गए है ।
चन्द्रशेखर ने बताया की उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार से संधोल नागरिक हस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन मुहैया करवाई थी लेकिन आज दिन तक इस सरकार से यहाँ पर उस मशीन को चलाने के लिए टेक्निशन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है यही नहीं अधूरे बस अड्डे, पुलियों, कॉलेज मैं स्टाफ की कमी व् विज्ञानं सहित सभी संकाय शुरू करने, सुलभ शौचालय इत्यादि तमाम समस्याओं पर उन्होंने बताया की आज का उनका धरना सांकेतिक है अगर जल्दी ही क्षेत्र के समस्याओं को हल नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी मंत्री व् सरकार के खिलाफ गांव घर घर जाकर लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान छेड़ेंगे। धरने मैं सोहर पंचायत के प्रधान प्रेम चंद गुलेरिया, दुनि चंद, युवा कांग्रेस धर्मपुर के अध्यक्ष जितेंदर ठाकुर ,सचिव अनिधि ठाकुर , संधोल कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सुमन जम्वाल सहित करीब कई लोगों ने भाग लिया ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -