- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी, ! सेना भर्ती कार्यालय, मंडी द्वारा जिला मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति के उम्मीदवारों की सेना भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लिखित परीक्षा में 1615 उम्मीदवारों ने भाग लिया जिसमें केवल सैनिक जी.डी. और सैनिक फार्मा वर्ग के परिणाम घोषित किए गए हैं। सैनिक जी.डी. पद के लिए 1236 उम्मीदवार और सैनिक फार्मा के लिए एक उम्मीदवार उतीर्ण हुआ। यह जानकारी देते हुए भर्ती निदेशक मण्डी कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि यह भर्ती सैनिक जी.डी., सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी और सैनिक फार्मा वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंनेे बताया कि परीक्षा का परिणाम सैनिक जी.डी के उतीर्ण हुए उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों को सेना भर्ती कार्यालय मंडी में जमा करवाएं। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए रोल नम्बर 1000 से 1200 तक 18 फरवरी, 1201 से 1400 तक 19 फरवरी, 1401 से 1600 तक 20 फरवरी, 1601 से 1800 तक 21 फरवरी, 1801 से 2000 तक 22 फरवरी, 2001 से 2200 तक 24 फरवरी, 2201 से 2400 तक 25 फरवरी और 2401 से 2502 तक 26 फरवरी को प्रातः 8 बजे जमा करवाने की व्यवस्था की गई है। सैनिक फार्मा के लिए उतीर्ण उम्मीदवार अपने मूल दस्तावेजों को सम्बन्धित सेना भर्ती कार्यालय में 8 दिन के भीतर जमा करवाएं। लिखित परीक्षा में उतीर्ण हुए सैनिक जी.डी. वर्ग के उम्मीदवार मूल दस्तावेजों के साथ-साथ दसवीं कक्षा उतीर्ण की मार्क शीट, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, तहसील से जारी किए हुए चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र इन सभी की 2-2 छायाप्रतियों सहित उपस्थित रहें। उम्मीदवार अपने साथ सचिव, हि0प्र0 स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के नाम से जारी किया गया 600 रूपए का डिमांड ड्राफट भी साथ लेकर आएं ताकि उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन करवाया जा सके। सैनिक जी.डी. वर्ग के उतीण हुए उम्मीदवारों को 10 से 30 मार्च, 2020 के बीच निर्धारित किए गए प्रशिक्षण केन्द्रों में भेजा जाएगा तथा सैनिक फार्मा के लिए उतीर्ण हुए उम्मीदवारों को सम्बन्धित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -