- विज्ञापन (Article Top Ad) -
मंडी , 24 फरवरी ! अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवता पड्डल मैदान में सात दिनों तक विराजमान रहते हैं लेकिन इस बार कुछ देवी देवताओं का बैठने का स्थान प्रशासनिक भवन निर्माण के चलते प्रभावित हो गया था उन देवी देवताओं को इस बार जिला प्रशासन और सर्व देवता समिति द्वारा उन देवी देवताओं को पड्डल मैदान की पौड़ीयों पर बैठाया गया है। वहां पर बैठे हुए समस्त देवताओं के गुर,पुजारी और कारदारों ने नया स्थान देने पर खुशी जाहिर की है और आगामी शिवरात्रि में सर्व देवता समिति ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी देवी देवताओं को नीचे पड्डल मैदान में स्थाई स्थान दे दिया जाए। सर्व देवता समिति के गुर,पुजारी और कारदारों ने कहा कि उनकी इस मांग को अगले वर्ष आयोजित होने वाली शिवरात्रि महोत्सव से पहले पूरा कर दिया जाए। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
मंडी , 24 फरवरी ! अंतराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान देवी देवता पड्डल मैदान में सात दिनों तक विराजमान रहते हैं लेकिन इस बार कुछ देवी देवताओं का बैठने का स्थान प्रशासनिक भवन निर्माण के चलते प्रभावित हो गया था उन देवी देवताओं को इस बार जिला प्रशासन और सर्व देवता समिति द्वारा उन देवी देवताओं को पड्डल मैदान की पौड़ीयों पर बैठाया गया है।
वहां पर बैठे हुए समस्त देवताओं के गुर,पुजारी और कारदारों ने नया स्थान देने पर खुशी जाहिर की है और आगामी शिवरात्रि में सर्व देवता समिति ने सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी देवी देवताओं को नीचे पड्डल मैदान में स्थाई स्थान दे दिया जाए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सर्व देवता समिति के गुर,पुजारी और कारदारों ने कहा कि उनकी इस मांग को अगले वर्ष आयोजित होने वाली शिवरात्रि महोत्सव से पहले पूरा कर दिया जाए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -