
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 24 मार्च ( राकेश शर्मा ) ! भराड़ी पुलिस ने गस्त के दौरान दो युवकों से दधोल लेहरिसरेल सड़क पर 0.31ग्राम चिट्टा बरामद किया है, दोनों के।खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। बता दें,पुलिस थाना भराड़ी से टीम गश्त करती हुई दधोल पुल से लैहरी सरेल की तरफ गए थे, तो दौराने गश्त एक कार को शक के आधार पर रोका गया, चालक व साथ बैठा युवक घबरा गया, पूछताछ के दौरान वह घबरा गया। पुलिस ने जब तलाशी ली तो दोनों युवकों से 0.31 मिली ग्राम मिला है। जिस पर पुलिस थाना भराड़ी में एन.डी.पी.एस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवी चंद्रपाल सिंह ने की है।
बिलासपुर , 24 मार्च ( राकेश शर्मा ) ! भराड़ी पुलिस ने गस्त के दौरान दो युवकों से दधोल लेहरिसरेल सड़क पर 0.31ग्राम चिट्टा बरामद किया है, दोनों के।खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
बता दें,पुलिस थाना भराड़ी से टीम गश्त करती हुई दधोल पुल से लैहरी सरेल की तरफ गए थे, तो दौराने गश्त एक कार को शक के आधार पर रोका गया, चालक व साथ बैठा युवक घबरा गया, पूछताछ के दौरान वह घबरा गया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पुलिस ने जब तलाशी ली तो दोनों युवकों से 0.31 मिली ग्राम मिला है। जिस पर पुलिस थाना भराड़ी में एन.डी.पी.एस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी घुमारवी चंद्रपाल सिंह ने की है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -