- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर जिलां के गाँव दधोल ,पड्यालाग क्षेत्र में आए दिन कभी टायर तो कभी तेल निकालने व गाड़ी से सामान निकालने के मामलों में भराड़ी पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है ,बुधवार रात को दो चोरो को रंगे हाथों पकड़ा गया है ,ये दो लोग गाड़ी में से टायर निकाल रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव पड्यालाग में रात को गाड़ी में से टायर निकालते पकड़े दो चोर । निखिल ठाकुर सुपुत्र रणजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है, कि मैं अपनी बुआ सर्वि देवी पत्नी करतार सिंह गाँव पड़यालग, डाकखाना-दधोल के घर रहता हूँ, देर रात जब मैं पेशाब करने के लिए उठा तो, मैंने देखा की मेरी कार जिसका न० HP73-1969 है उससे से दो व्यक्ति टायर निकालने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर मैंने अपनी बुआ के लड़के को जगाया ओर सारी बात बताई व हम दोनों कार की तरफ चले गए। जब हम दोनों को चोरो ने कार की तरफ आते देखा तो, वह भागने लगे व हम चोर चोर चिल्लाते हुए उनके पीछे भागे, तभी दधोल बाजार की तरफ गश्त कर रहे, दो पुलिस कर्मी भी वहाँ पहुंच गए, हमने और पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर इन दोनों चोरों को पकड़ लिया । इनके दो साथी मौके पर से भाग गए । इनमे पकड़े गए दो व्यक्ति जिसमे एक का नाम अमित ठाकुर गाँव-मोहिंन, जिला-हमीरपुर व दूसरे का नाम अभिषेक शर्मा गाँव-हड़सर, जिला-चंबा बताया गया है । ऐ एस आई जगदीश ने बताया कि भागे गए दो युवकों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा । डी एस पी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पुलिस थाना भराड़ी में आई पी सी की धारा 379, 511, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,और अन्य वारदातों के बारे में भी इनसे पूछताछ की जा रही हैं । भागे गए दो युवकों की तलाश जारी है ।
बिलासपुर जिलां के गाँव दधोल ,पड्यालाग क्षेत्र में आए दिन कभी टायर तो कभी तेल निकालने व गाड़ी से सामान निकालने के मामलों में भराड़ी पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है ,बुधवार रात को दो चोरो को रंगे हाथों पकड़ा गया है ,ये दो लोग गाड़ी में से टायर निकाल रहे थे । प्राप्त जानकारी के अनुसार भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव पड्यालाग में रात को गाड़ी में से टायर निकालते पकड़े दो चोर । निखिल ठाकुर सुपुत्र रणजीत सिंह ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है, कि मैं अपनी बुआ सर्वि देवी पत्नी करतार सिंह गाँव पड़यालग, डाकखाना-दधोल के घर रहता हूँ, देर रात जब मैं पेशाब करने के लिए उठा तो, मैंने देखा की मेरी कार जिसका न० HP73-1969 है उससे से दो व्यक्ति टायर निकालने की कोशिश कर रहे थे, जिस पर मैंने अपनी बुआ के लड़के को जगाया ओर सारी बात बताई व हम दोनों कार की तरफ चले गए। जब हम दोनों को चोरो ने कार की तरफ आते देखा तो, वह भागने लगे व हम चोर चोर चिल्लाते हुए उनके पीछे भागे, तभी दधोल बाजार की तरफ गश्त कर रहे, दो पुलिस कर्मी भी वहाँ पहुंच गए, हमने और पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर इन दोनों चोरों को पकड़ लिया । इनके दो साथी मौके पर से भाग गए । इनमे पकड़े गए दो व्यक्ति जिसमे एक का नाम अमित ठाकुर गाँव-मोहिंन, जिला-हमीरपुर व दूसरे का नाम अभिषेक शर्मा गाँव-हड़सर, जिला-चंबा बताया गया है ।
ऐ एस आई जगदीश ने बताया कि भागे गए दो युवकों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा । डी एस पी घुमारवीं राजेन्द्र जसवाल ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ पुलिस थाना भराड़ी में आई पी सी की धारा 379, 511, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ,और अन्य वारदातों के बारे में भी इनसे पूछताछ की जा रही हैं । भागे गए दो युवकों की तलाश जारी है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -